लोहारू से गढ़गंगा के लिए 29 लोगों को किया रवाना, लोग अपने परिजनों के फूल गंगा में विसर्जित करेंगे

लॉकडाउन के समय में भी लोहारू हलके के अनेक परिवारों ने अपने परिजनों को खोया है। परन्तु वाहनों की व्यवस्था नहीं होने के चलते लगभग परिवारों के लोग उनकी अस्थियों का विसर्जन गंगा में नहीं कर पाए थे। इसके लिए बसों की व्यवस्था की गई है ताकि लोग अपने परिजनों के फूल गंगा में विसर्जित करके उनकी आत्मिक शांति की कामना कर सकें।

भाजपा नेता वरुण श्योराण ने गुरुवार को टीम वरुण श्योराण द्वारा अस्थियां विसर्जन के लिए बसों को रवाना किया गया। श्योराण ने कहा कि लॉकडाउन में हमारे बीच से ही अनेक परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है परन्तु हिंदू रिति रिवाज के अनुसार उनके फूल गंगा में वाहनों की रोकथाम के चलते नहीं बहाए जा सके थे।

इसके लिए लॉकडाउन के समय ही युवाओं ने टीम वरुण श्योराण की अगुवाई में लोगों को एक साथ ही मृतकों के फूल विसर्जन की व्यवस्था की बात कही थी। इसी कड़ी में युवाओं के सहयोग से लोहारू हलके से तीन बसों से लोगों को भेजा है ताकि वे अपने परिजनों के फूल गढ़गंगा में विसर्जन कर सकें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
युवाओं के सहयोग से लोहारू हलके से तीन बसों से लोगों को भेजा है ताकि वे अपने परिजनों के फूल गढ़गंगा में विसर्जन कर सकें


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/385Y2qG
via IFTTT