किसान बोले- बीज में खराबी, हो रहा नुकसान
सुरजमुखी की बिजाई करने वाले किसानों पर संकट के बादल छा गए हैं। पौधे पर फूल आने के बाद यह पकने से पहले ही टूट रहा है। प्रभावित किसानों के मुताबिक उन्होंने इस बीज को कुरुक्षेत्र के इस्माइलाबाद से खरीदा था। जिस कंपनी का यह बीज था उसने 1080 रुपए एमआरपी पर प्रति दो किलो निर्धारित किया था लेकिन यह ब्लैक में बिका। बीज विक्रेताओं ने 2 से 3 हजार रुपए तक वसूले और बिल भी नहीं दिया। वहीं, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ.गिरीश नागपाल का कहना है कि संबंधित किसानों का मुआयना कर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ऐसी दिक्कत कुरुक्षेत्र के किसानों के साथ भी सुनने में आ रही है।
ठरवा गांव के मनप्रीत सिंह, विक्रम सिंह, गुरजंट सिंह, माजरी के किसान गुरजीत सिंह ने बताया कि इस बीज से सैकड़ों एकड़ में सूरजमुखी फसल की बिजाई हुई थी। जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। सूरजमुखी में कोई बीमारी होती तो फिर वे खेत भी प्रभावित होते जिनमें दूसरी कंपनी का बीज बोया गया था। ऐसे में साफ है कि बीज में ही खराबी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3bXEJR7
via IFTTT