जरूरी काम के लिए घर से निकलें तो मास्क जरूर पहनें नहीं तो होगा जुर्माना

जिला नागरिक अस्पताल में बनाई गई फ्लू कॉर्नर ओपीडी से मंगलवार को 40 सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए। अब तक पूरे जिले से 238 सैंपल लिए गए हैं। कैथल में कोरोना पॉजिटिव के दो केस सामने आने के बाद प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग को संक्रमण फैलने का भय था। यह जांचने के लिए ही विभाग द्वारा पिछले कई दिनों से जांच का दायरा भी बढ़ाया गया है। पिछले पांच दिनों में ही पूरे जिले से 171 सैंपल लिए गए हैं। जबकि इससे पहले करीब एक महीने में सिर्फ 67 सैंपल जांच के लिए भेेजे थे। हालांकि अब भी तीन दिन पहले लिए 88 सैंपल में से 78 की रिपोर्ट पेंडिंग हैं। मंगलवार को सिर्फ 10 सैंपल की रिपोर्ट आई जो निगेटिव मिली। अब तक कम्युनिटी ट्रांसमिशन को कोई मामला कैथल में सामने नहीं आया है। कोरोना पॉजिटिव मिले दोनों मरीजों के संपर्क में आए सभी लोगों की पहले ही जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है और सभी क्वारेंटाइन सेंटर व आइसोलेशन में रखे गए हैं।

फ्लू कॉर्नर ओपीडी में करवाएं जांच
जिला नागरिक अस्पताल में बच्चों, गायनी व छाती के रोग की ही ओपीडी चल रही हैं। अन्य सभी ओपीडी बंद हैं। इसके अलावा विशेष रुप से कोरोना वायरस संदिग्ध लोगों की जांच के लिए मुख्य द्वारा पर फ्लू कॉर्नर बनाया गया है। यहां रोजाना खांसी, जुकाम, बुखार के मरीजों को देखा जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले कई दिनों से ओपीडी से लक्षण दिखने और कम्युनिटी ट्रांसमिशन का पता लगाने के लिए सैंपल लिए जा रहे हैं। अगर किसी को कोरोना होने का संदेह है या लक्षण दिखें तो वे ओपीडी में आकर अपनी जांच करवा सकते हैं।

21 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती
पूरे जिले से कोरोना के 238 सैंपल लिए हैं। 117 की रिपोर्ट निगेटिव मिली है और 2 पॉजिटिव केस हैं। मंगलवार को लिए सैंपल समेत अब 118 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है। वर्तमान में 21 लोगों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है और पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए 24 लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया है।

  • राहत की बात है कि पिछले कुछ दिनों में कोई पॉजिटिव केस नहीं आया है। कई दिनों में रेंडमली लिए गए 50 से ज्यादा सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव मिली हैं। मंगलवार को आए 10 सैंपल की रिपोर्ट भी निगेटिव है। अधिक से अधिक लोगों की जांच के लिए अब रोजाना सैंपल लिए जा रहे हैं। अब तक पूरे जिले में हालात नियंत्रण में हैं।सुरेश राविश, सीटीएम, कैथल।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
If you leave home for important work, do not wear masks otherwise you will be fined


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V9bXar
via IFTTT