तीन साल से अबूधाबी में हूं, यहां लाेग खुद कर रहे साेशल डिस्टेंसिंग का पालन, पुलिस तालियां बजाकर थैंक्यू कहती है

3 साल से अपने पति के साथ अबूधाबी में रह रही हूं। दुबई में हालात ज्यादा खराब हैं, जिसका असर अबूधाबी पर भी पड़ रहा है। दिन में लगभग 200 से 250 लाेग काेराेना का शिकार हाे रहे हैं। अच्छी बात यह है कि उनमें से ठीक हाेने वालाें की संख्या अधिक है। यहां पर कंपनियाें ने सभी काे वर्क फ्राेम हाेम कर दिया है, जिनमें बैंक, ग्राेसरी स्टाेर्स व अन्य संस्थान शामिल हैं। यहां साेशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाता है। कम से कम कर्मचारी ही ड्यूटी करेंगे, बाकी वर्क फ्राॅम हाेम या अल्टरनेट डेज पर ड्यूटी करते हैं। अन्य देशाें की तरह यहां भी स्कूल पूरी तरह से बंद हैं।

यहां कानून व नियम इतना सख्त है कि दिन में लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ती। लाेगाें काे इस बात की समझ भी है कि यह लाॅकडाउन सरकार ने हमारी हिफाजत के लिए किया है। सभी अपने घराें में आराम से काम कर रहे हैं। यहां रात 8 से सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया जाता है। इस समय घराें से निकलना बिल्कुल मना है। इस दाैरान गलियाें, पार्कों व बिल्डिंग काे सेनिटाइज किया जाता है। अगर इस दाैरान किसी काे इमरजेंसी में बाहर जाना है ताे वेबसाइट से पास लेना पड़ता है।

यहां लाेग एलक्लाइन डाइट फाेलाे कर रहे

  • साेशल डिस्टेंसिंग का इतना पालन किया जाता है कि दाे लाेग इकट्ठे खड़े भी नहीं हाे सकते। अगर डिपार्टमेंटल स्टाेर में एक व्यक्ति सामान ले रहा है ताे दूसरे काे अपनी बारी आने तक गाड़ी में बैठ कर इंतजार करना पड़ता है।
  • काेराेना टेस्ट के लिए जगह-जगह पर टेस्टिंग ड्राइव इन टेस्ट सेंटर बने हुए हैं। जहां कार में बैठे हुए ही नाक से सेंपल ले लिया जाता है। कार से बाहर आने की मनाही है। व्यक्ति का फाेन नंबर, आईडी और एड्रेस ले लिया जाता है।
  • दुबई से अबूधाबी में काेई आनहीं सकता और अबूधाबी से दुबई में जाना बिल्कुल मना है।
  • वायरस से लड़ने के लिए लाेग एलक्लाइन डाइट फाेलाे कर रहे हैं। इसमें सिटरिक एसिड वाले फ्रूट्स, जैसे संतरा, एवाॅकाडाे, अंजीर आदि शामिल हैं। इसके अलावा हैवी फूड की बजाय हल्का खाना लेना हाेता है।
  • यहां पुलिस लाेगाें के लिए उनके साेशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और नियमाें काे मानने के लिए तालियां बजाकर थैंक्यू करती है।

ऐसा हमें बताया अमनदीप काैर गिल ने

गिल आर्य गर्ल्स काॅलेज की एल्युमनाई और 2000 बैच की स्टूडेंट है। वहां इंटरनेशनल स्कूल में हेल्थ एंड सेफ्टी ऑफिसर हैं। अभी अमनदीप घर से ऑनलाइन कार्य कर रही हैं। काेविड-19 में बताैर वालंटियर भी सर्टिफाइड हैं और इमरजेंसी में अपनी सेवाओं के लिए तैयार हैं। इसके अलावा अमनदीप लेखक, कवि और क्लासिकल सिंगर भी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
I am in Abu Dhabi for three years, following the special distancing done by the people here, the police say applause


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ciE0d9
via IFTTT