लॉकडाउन पार्ट-2 में पुलिस और चौकसी बढ़ाएगी। कैंट के बफर जोन यानी टिंबर मार्केट से 8 किलोमीटर का एरिया में अब अगर कोई बिना वजह वाहन पर या पैदल घूमता नजर आया तो पुलिस पहले उसकी वीडियो बनाएगी। फिर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा और उसे जेल भेजेगी।
दो ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएगी। मंगलवार को ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल शुरू हो गया।
एसपी अभिषेक जोरवाल ने कैंट डीएसपी राम कुमार के साथ कई इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए किए लॉकडाउन 2.0 को सख्ती से लागू करना है। नाकों पर तैनात पुलिस कर्मी आने जाने वालों पर पूरी तरह से नजर रखें। अगर बाहर से कोई वाहन आता है तो उससे पूछताछ की जाए। जहां पर गेहूं की खरीद के लिए केंद्र बनाए गए हैं वहां पर 4 पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि वहां पर गेहूं की फसल बेचने आए किसानों में सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे। लॉक डाउन की अवधि बढ़ने और गेहूं व सूरजमुखी खरीद का सीजन आरंभ होने पर पुलिस ने मुख्यालय से अतिरिक्त फोर्स की भी मांग की है।
सिटी में पुलिस के सामने घूमते नजर आए लोग
जहां एसपी के कैंट पहुंचते सड़कों पर सन्नाटा मिला वहीं सिटी में लोगों ने लॉकडाउन की जमकर धज्जियां उड़ती दिखीं। पुलिस के सामने ही चालक वाहनों को दौड़ाते हुए नजर आए। सिटी के पोलिटेक्निक चौक, अग्रसेन चौक, आर्य चौक कालका चौक पर कुछ ऐसे ही दृश्य नजर आए। हालांकि जगाधरी गेट, मंजी साहिब गुरुद्वारा, दो खंभा चौक के पास पुलिस ने सख्ती दिखाई हुई थी।
संक्रमण का सोर्स न मिलने से खतरा दूर तक
अम्बाला कैंट में टिंबर मार्केट को महामारी केन्द्र माना गया है। इसके आगे 3 किलोमीटर एरिया यानी पूर्व में टांगरी नदी, पश्चिम में मामा-भांजा पीर दरगाह, कैंट क्षेत्र, उत्तर में अम्बाला बस स्टैंड और दक्षिण में शास्त्री कॉलोनी की मैपिंग कंटेनमेंट जोन के लिए की गई है। जबकि 8 किलोमीटर एरिया यानी गांव कलरहेड़ी और बोह, जंडली पुल, अम्बाला सिटी, बलदेव नगर और मोहड़ा गांव की मैपिंग बफर जोन के लिए की गई है।
कैंट की डेहा बस्ती में विवाद : सब-इंस्पेक्टर पर गंडासी से किया हमला, बाजू पर आई चाेट
कैंट की डेहा बस्ती में सब-इंस्पेक्टर जसविंदर सिंह पर युवकों ने गंडासी से हमला कर दिया। गनीमत रही कि मुलाजिम ने रेहड़ी को आगे कर दिया और दीवार का सहारा ले लिया। मुलाजिम के एक बाजू पर चोट आई है। सूचना पाकर डीएसपी कैंट राजकुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मौके पर मौजूद लोगों पर हल्का लाठीचार्ज भी किया। कैंट सदर थाना पुलिस के जांच अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि डेहा बस्ती के अकबर उर्फ अन्ना के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत 10 धाराओं में केस दर्ज किया है। सब-इंस्पेक्टर जसविंद्र ने बताया कि वह हाउसिंग बोर्ड चौकी में इंवेस्टिगेशन ऑफिसर है।
मंगलवार सुबह 11 बजे हेड कांस्टेबल राजबीर, इरशाद अली के साथ काेरोना महामारी ड्यूटी के चलते डेहा काॅलोनी में गया था। मंडी चौक से वह काॅलोनी में मंदिर की तरफ पैदल जा रहे थे तो गली नंबर दो के बाहर खड़े कुछ युवक गालियां देने लगे। पुलिस उनकी तरफ बढ़ी तो एक युवक ने गंडासी से उस पर हमला कर दिया। इसके बाद बस्ती में काफी लोग एकजुट हो गए और उन्हें मौके से भागना पड़ा। दोपहर बाद एसएचओ विजय कुमार मौके पर पहुंचे और ड्रोन के जरिए बस्ती का निरीक्षण किया। ड्रोन के जरिए जो भी लॉकडाउन की उल्लंघना करते पाए गए, उनके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xuhqzB
via IFTTT