अम्बाला के लिए राहत की खबरें आ रही हैं। मंगलवार को 118 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव रही। इनमें 11 अप्रैल के 57 और 13 अप्रैल के 61 सैंपलों की रिपोर्ट शामिल है। 12 अप्रैल की रिपोर्ट सोमवार को ही आ गई थी। 10 अप्रैल के बाद से जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। अब तक 479 सैंपलों में से 431 की रिपोर्ट आ चुकी हैं। मंगलवार को 41 नए सैंपल भेजे गए। दो मरीजों 73 वर्षीय जमाती व पंजाब के 22 वर्षीय के स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। हरजीत सिंह कोहली की 71 वर्षीय समधन की रिपीट सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार को दोबारा सैंपल लिया जाएगा। तीसरी फॉलोअप रिपोर्ट ठीक रही तो उनको छुट्टी मिल सकती है। हालांकि एमएम अस्पताल में भर्ती तीनों जमातियों के रिपीट सैंपल में अभी उनमें संक्रमण मिला है।
मंगलवार को जो सैंपल लिए गए उनमें से 17 अम्बाला सिटी और 24 अम्बाला कैंट के हैं। कैंट के कंटेनमेंट जोन (टिंबर मार्केट से 3 किलोमीटर एरिया) से 9 सैंपल लिए गए हैं। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में 36 टीमों ने 3,810 घरों में जाकर सर्वे किया है। 16,477 लोगों की स्क्रीनिंग हुई है। कंटेनमेंट जोन से कुल 93 सैंपल अभी तक लिए जा चुके हैं। जिले में 92 मोबाइल टीमों ने 4,892 लोगों का चेकअप किया। 5 में फ्लू के लक्षण मिले, जिनके सैंपल लिए गए। पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती 55 वर्षीय जमाती की हालत में भी सुधार है। सोमवार शाम को उसे आईसीयू से जनरल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। यह जमाती महाराष्ट्र जमात का है। अम्बाला में कुल 5 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे। 1 ठीक हो गया है। 3 एमएम अस्पताल में भर्ती हैं।
सबकुछ ठीक जा रहा है, अब ऐसे खतरे मोल न लें
शंभू बॉर्डर पर पंजाब से आने वाली कंबाइन मशीनों को सेनिटाइज करने के लिए एक हजार लीटर की टैंकी वाली मशीन रखी हुई है। मंगलवार सुबह मशीन की नोजल खराब हो गई तो कंबाइनों को बिना सेनिटाइज के ही अम्बाला में प्रवेश दे दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V9QVIM
via IFTTT