प्रवासी श्रमिक आने से काम और तेज हुआ ; 60 हजार हेक्टेयर में धान रोपाई का है टारगेट

माॅनसून सीजन शुरू होने के साथ ही किसानों ने धान की राेपाई शुरू कर दी है। अब प्रवासी मजदूरों के आने से रोपाई का काम और तेज हो गया है। जिले में 74 हजार हेक्टेयर में धान की रोपाई की जाती है। इस फसल को पानी की बहुत जरूरत होती है। इसलिए किसान अच्छी माॅनसूनी बरसात की आस लगाता है।

इस बार मौसम विभाग ने अच्छी माॅनसूनी बारिश के संकेत दिए हैं। इसको लेकर किसानों ने 15 जून से ही रोपाई शुरू कर दी है। धान की रोपाई में अब तेजी आ गई है। क्षेत्र के गांव आसन कलां, नोहरा, रामनगर, जीतगढ़, काबड़ी आदि गांव में अब काफी संख्या में प्रवासी श्रमिक आ गए।

हल्की बूंदाबांदी हुई

  • गुरुवार को बूंदाबांदी हुई। 27 से 29 जून तक बारिश की संभावना है।
  • 35 डिग्री अधिकत और न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
थर्मल | क्षेत्र के गांव में धान की रोपाई करते मजदूर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2B9k8w8
via IFTTT