यूपी के युवक को पत्थर से पीट-पीट कर अधमरा किया, अस्पताल में मौत

बुधवार को धारूहेड़ा की आनंदम सोसायटी के नजदीक एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक युवक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक को पीट-पीटकर अधमरा कर छोड़ दिया गया था। पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है।

धारूहेड़ा के सेक्टर 6 थाना पुलिस को बुधवार की सुबह सूचना मिली कि एक व्यक्ति अधमरी हालात में आनंदम सोसायटी के पास पड़ा हुआ है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो एक युवक लहुलुहान हालात में पड़ा हुआ तड़फ रहा था, जिसे तुरंत ईलाज के लिए रेवाड़ी ट्रामा सेन्टर ले जाया गया, लेकिन ईलाज के दौरान ही युवक ने दम तोड़ दिया। सेक्टर 6 थाना प्रभारी धर्मबीर सिंह ने बताया कि युवक की जेब में मिले मोबाइल से इसकी पहचान संदीप पुत्र भूरासिंह गांव नगला बबूल, जिला फिरोजाबाद उत्तरप्रदेश के रूप मे हुई है।

भाई ने सोचा सीधा कंपनी गया

युवक अपने भाईयों के साथ धारूहेड़ा की सैनी कॉलोनी में रहकर एक निजी कंपनी में ठेकेदार के पास काम करता था। लॉकडाउन की वजह से यह अपने गांव गया हुआ था। मंगलवार को ही आगरा से धारूहेड़ा के लिए चला था। सुबह 5 बजे के आसपास इसने अपने भाई को फ़ोन कर धारूहेड़ा पहुंचने की भी सूचना दी। इससे इसके भाई ने सोचा कि वह कमरे पर नहीं आकर सीधा कंपनी ही चला गया होगा। लेकिन इसी बीच किसी ने पत्थरों से पीट पीट कर सिर व चेहरे को चोट पहुंचा के किसी ने हत्या कर दी। पुलिस आशंका है कि संभवतः हत्या किसी परिचित द्वारा ही कि गई प्रतीत हो रही है। मोबाइल से मिले नंबरों के आधार पर परिजनों को सूचित कर पोस्टमार्टम करा कर शव को उन्हें साैंप दिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/32aLBsL
via IFTTT