जनता कर्फ्यू: उकलाना पुलिस ने लोगों से घरों की साफ-सफाई रखने की अपील की
उकलाना मंडी| रविवार को उकलाना के विभिन्न संगठनों, प्रशासन और स्थानीय लोगों ने जनता कर्फ्यू का किया समर्थन। नगर के लगभग सभी प्रतिष्ठान बंद रहे। नियमित जरूरत के सामान वाली इक्का दूक्का ही दुकानें खुली नजर आई। इस दौरान उकलाना पुलिस ने मिलने वाले लोगों के हाथों को हैंड सैनेटाइजर से धुलवाए व घरों में रहने के साथ ही साफ-सफाई रखने की अपील की। शाम पांच बजे नगर पालिका उकलाना व पुलिस की ओर से करतल ध्वनी बजाई गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33Brum6
via IFTTT