पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जेल भेजे

गांव देवीगढ़ पूनिया में रविवार देर रात को आईटीआई के दो छात्रों द्वारा मिलकर अपने दोस्त व घर के पड़ोसी दीपक की गंडासियों के वार से हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपी मोहित व रामनिवास को मंगलवार को अदालत में पेश किया। यहां से अदालत ने दोनों को जेल भेज दिया। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल की गई दोनों गंडासियां बरामद की जा चुकी हैं।

बता दें कि शहर के नजदीक स्थित गांव देवीगढ़ पूनिया में दो दोस्तों ने मिलकर घर के पड़ोस में रहने वाले 21 वर्षीय युवक दीपक की गंडासियों से काट कर हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में सामने आया था कि मोहित व रामनिवास ने दीपक को रविवार रात को फोन कर घर से गांव के बाहर बुलाया था व गंडासियों से हमला कर उसे मार दिया था। आरोपितों ने कहा था कि दीपक गर्लफ्रेंड को परेशान करता था व उनकी मां पर कमेंट भी कसता था। ऐसे में उसे समझाने के लिए बुलाया था लेकिन समझाईशउसने मानीं नहीं तो उस पर गंडासी से हमला कर मार दिया। मामले के संबंध में पुलिस ने मृतक दीपक के चाचा अशोक के ब्यान पर मोहित व रामनिवास के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X45Ncz
via IFTTT