
वार्ड आठ के कंटेनमेंट जोन को छोटा कर दिया गया है। जोन में पहले करीब 12 सौ आवास शामिल किए गए थे। पुनर्निर्धारण में यह 876 घरों को कंटेनमेंट जोन से बाहर कर दिया गया है। अब 324 घर ही बचे हैं। पुलिस ने कंटेनेमेंट जोन में लगाए गए 27 नाकों में से 20 को हटा लिया है।
पूरे जोन में अब केवल 7 पुलिस नाके रहेंगे। प्रशासन द्वारा उमरा गेट से बजरिया चौक, बजरिया चौक से चार कुतुब गेट, चार कुतुब गेट से तिकोना पार्क से उमरा गेट तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। कुल 27 नाके लगाकर इस जोन को सील बंद कर दिया था। कंटेनमेंट जोन घोषित होने के बाद कोई न तो उस जोन में आ सकता है न ही बाहर जा सकता है। अब इस कंटेनमेंट जोन को छोटा किया गया है।
सिविल सर्जन द्वारा पत्र लिखकर कंटेनमेंट जोन को रिवाईज करने के लिए पत्र लिखा गया था। मंगलवार को डीसी ने इसके लिए नए निर्देश दिए गए। नए आदेशों में पोस्ट ऑफिस के समीप छाबड़ा आचार वाली गली, सेठी चौक में संजय फोटोग्राफर वाली गली, बुआ जी का गौसाई मंदिर, गौसाईं वाली गली, मेन बाजार, डॉ. बंसीधर का मकान व उमरा गेट को रखा गया है। इसके अलावा अन्य क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से निकाल दिया गया है। चार कुतुब, तिकोना पार्क के समीप के क्षेत्र के लोगों को इससे काफी राहत मिलेगी।
वहीं, इसमें जो बाजार के साथ वाली गलियां थी उनमें कुछ में बैरियर हटाए गए हैं। कुछ में बैरियर को अंदर कर दिया है। नए निर्देशों के बाद नाके हटाने के लिए एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत व एसएचओ सिटी जसवीर सिंह कंटेनमेंट जोन में गए। वहां पर निरीक्षण किया और निर्देशों के अनुसार जोन को छोटा कर दिया। 20 नाकों को वहां से हटा दिया गया। सोमवार को विधायक विनोद भयाना व एसडीएम डॉ. जितेंद्र अहलावत ने क्षेत्र का निरिक्षण किया। इस दौरान लोगों ने अपनी समस्याएं उनके सामने रखी थी। लोगों की बातें सुनने के बाद एसडीएम ने रिपोर्ट बनाकर डीसी को भेज दी थी। जिससे जोन छोटा होने की संभावना थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3elU3bb
via IFTTT