पंचकूला में परिवार के 7 लोगों समेत आठ ठीक हुए, राज्य में 5 नए मरीज मिले

राज्य में रविवार को कोरोना के पांच नए केस सामने आए। इनमें फरीदाबाद में दो और हिसार, झज्जर व सोनीपत में एक-एक शामिल है। सोनीपत में पॉजिटिव मिला किसान और झज्जर का आढ़ती दिल्ली के आजादपुर मंडी से लौटे थे। इसी के साथ दिल्ली बॉर्डर पर सख्ती और कड़ी कर दी गई। रविवार को कुंडली बॉर्डर पर करीब 400 कर्मचारियों को हरियाणा से दिल्ली नहीं जाने दिया गया।
उधर, नूंह एक व्यक्ति समेत राज्य में आठ और मरीज ठीक हो गए हैं। अच्छी बात यह है कि इनमें एक ही परिवार के सात सदस्य भी शामिल हैं, जो पंचकूला के रहने वाले हैं। इस परिवार के दो सदस्यों का इलाज चल रहा है। राज्य में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 299 पर पहुंच गया है। इनमें 199 ठीक हाे चुके है। जबकि तीन लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 66.7 फीसदी है। रविवार को रोहतक पीजीआई में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की मौत हाे गई, जिसकी दो बार रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी थी।उधर, पंजाब के जालंधर में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है। रविवार को जालंधर में 9 नए केस सामने आए। इनमें 3 मरीज पहले से संक्रमित बस्ती बाबा के विकास मिश्रा से हुए हैं। जालंधर में 78 मरीज हो गए हैं। पंजाब में 325 लोग संक्रमित हो चुके हैं।

संक्रमित आने के बाद गांव सील

अहमदपुर गांव का किसान 20 अप्रैल को दिल्ली की आजादपुर मंडी में बैंगन बेचने गया था। 23 अप्रैल को घर लौटा तो तबीयत बिगड़ गई। संक्रमित आने के बाद उसके गांव को सील कर दिया गया है। इसी के साथ सोनीपत में संक्रमितों की संख्या 20 हो गई है। डीसी ने दिल्ली आने-जाने पर पाबंदी लगा दी। कुंडली बॉर्डर से 400 कर्मचारियोंके साथ ही दूल्हे को भी दिल्ली नहीं जाने दिया गया। अब वहां से कोई कर्मचारी आवागमन नहीं कर सकेगा। अन्य प्रदेशों के सब्जी ले जाने वाले वाहनों को नेशनल हाईवे-44 से होकर जाना होगा। जिले से ही 3 हजार के करीब कर्मचारी दिल्ली जाते हैं। दिल्ली से संक्रमित होकर आए 6 लोगों से यहां उनके परिवार व आसपास के 12 लोग संक्रमित हुए हैं।

हिसार में दिवंगत बुजुर्ग का छोटा भाई पॉजिटिव, संपर्क में आए 24 लोग आइसोलेट

दड़ौली के 29 वर्षीय युवक के बाद डीसी काॅलोनी के दिवंगत 63 वर्षीय बुजुर्ग के 60 वर्षीय भाई की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इलाकों को कंटेनमेंट व बफर जोन बनाकर पुलिस बल तैनात कर दिया। स्वास्थ्य विभाग की टीम पीड़ितों के संपर्क में आए लोगों की पहचान करके उन्हें आइसोलेट कर रही है। दड़ौली के पॉजिटिव रोगी, उसके परिजनों के संपर्क में आने वाले 42 लोगों की पहचान हो चुकी है। उनके घर जाकर एंबुलेंस से अस्पताल लाना शुरू कर दिया है। वहीं, दिवंगत के भाई के संपर्क में 24 लोगों की पहचान हुई है। इन्हें भी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है।

बहादुरगढ़ के काेरोना पीड़ित की 3 दिन में दो बार निगेटिव आई रिपोर्ट, हार्ट अटैक से माैत
पीजीआई में 24 अप्रैल को दाखिल हुए बहादुरगढ़ के कोरोना पीड़ित शख्स की रविवार अल सुबह मौत हो गई। मौत हार्ट अटैक से हुई बताई जा रही है। पीजीआई के अनुसार उक्त शख्स को फेफड़ों का कैंसर था। वहीं, 24 अप्रैल को उसने एक निजी लैब की रिपोर्ट देते हुए खुद को काेरोना पॉजिटिव बताया था। हालांकि पीजीआई में तीन दिन में उसके दो बार सैंपल लिए गए। दोनों बार ही रिपोर्ट निगेटिव आई। हेल्थ यूनिवर्सिटी व पीजीआई के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि चिकित्सकों ने अपनी जांच में पाया कि मरीज को फेफड़ों का कैंसर आखिरी स्टेज पर था और उसको हृदय संबंधित बीमारी भी थी।

आज से शहरों में शुरू होगा कंस्ट्रक्शन

अब शहरी आवासीय और औद्योगिक क्षेत्रों में कंस्ट्रक्शन साइट पर काम शुरू हो सकेगा। जिन प्रोजेक्ट पर 10 मजदूर तक की जरूरत होगी, वहां स्वीकृति की जरूरत नहीं होगी। जबकि इससे ज्यादा वर्कर होने पर स्वीकृति लेनी होगी। सभी को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। इसके लिए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ही आखिरी फैसला लेंगे। राज्य में लॉकडाउन के साथ ही बंद हुए कंस्ट्रक्शन से सरकार का राजस्व भी कम हुआ है, क्योंकि इसी से माइनिंग का काम भी जुड़ा है। इसे लेकर सरकार की ओर से आदेश जारी किए गए हैं। कंस्ट्रक्शन साइटों पर मजदूरों को रखने का भी इंतजाम करना होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Eight people including 7 family members recover in Panchkula, 5 new patients found in the state


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2y16uK3
via IFTTT