दादरी में बिजली चोरी पकड़ने गई विजिलेंस टीम को डेढ़ घंटे बनाया बंधक, 12 पर केस

गांव मंदौला में बिजली चोरी पकड़ने आई रेवाड़ी विजिलेंस व पुलिस कर्मचारियों पर ग्रामीणों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया और पूरी टीम को बंधक बना लिया। वहीं गाड़ी में बैठे चालक ने तुरंत रेवाड़ी हेड ऑफिस में फोन कर हमले की सूचना दी। घटना के करीब एक घंटे बाद सूचना पाकर झोझू कलां थाना एसएचओ व डीएसपी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने ग्रामीणों को समझा कर टीम को आजाद कराया।

विजिलेंस कर्मचारियों ने इसकी शिकायत झोझू कलां थाना पुलिस को दी है। करीब 12 महिलाओं व अन्य लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। सभी घायल कर्मचारियों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव मंदौला से विजिलेंस को शिकायत मिली थी कि गांव का लीलूराम बिजली लाइन से सीधी केबल जोड़कर अपने घर पर लगी एसी व कूलर चला रहा है।

रेवाड़ी विजिलेंस से जेई संदीप नेहरा और एएसआई चंद्रभान के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई करने मंदौला पहुंची, जहां टीम ने एसी के लिए सीधी लाइन से जोड़ी केबल की वीडियो बनानी शुरू कर दी। यह देख मकान में रह रहे लोगों को पता चल गया और महिलाएं व पुरुषों ने एकत्रित होकर लाठी डंडों से टीम को पीटना शुरू कर दिया। वहीं, जेई संदीप नेहरा समेत एएसआई चंद्रभान, हवलदार सतपाल व हवलदार भूपेंद्र को जबरन पकड़ कर मकान के अंदर ले गए।

वहीं गाड़ी में बैठा चालक सिपाही दीपक ने तुरंत हेड ऑफिस फोन कर वारदात की सूचना दी। सिविल अस्पताल में उपचार कराने पहुंचे जेई संदीप नेहरा ने बताया कि पुलिस कर्मचारियों को लोगों ने मकान में बंधक बना लिया। वहीं, संदीप नेहरा को जबरन घसीटते हुए महिलाएं चौबारे में ले गईं। जेई के अनुसार चौबारे में महिलाओं ने अपने कपड़े फाड़ने शुरू कर दिए और एक युवक ने उनकी वीडियो बनानी शुरू कर दी।

टीम सदस्य एएसआई चंद्रभान ने बताया कि उनकी टीम को शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे हमला कर मकान के अंदर बंधक बना लिया था। वहां, जेई को ऊपर चौबारे में ले गए और पुलिस कर्मचारियों को लाठी डंडों से पीटते रहे। करीब 12:30 बजे झोझू कलां झोझू कलां थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने कहा कि विजिलेंस की टीम के साथ मारपीट कर बंधक बनाने की शिकायत मिल चुकी है। विजिलेंस टीम ने जो लिखित शिकायत दी है उस पर कार्रवाई की जा रही है। जल्द ही हमलावरों को दबोच लिया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
अस्पताल पहुंचे विजिलेंस कर्मचारी।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iNsdYu
via IFTTT