हिसार मंडी में 75 किसानों से 8178 क्विंटल गेहूं ताे 3489 क्विंटल सरसाें की हुई खरीद, सोशल डिस्टेंसिंग के लिए पुलिस की जद्दोजहद

अनाज मंडी और अन्य खरीद केंद्राें में साेशल डिस्टेंसिंग काे लेकर जिला प्रशासन, मार्केट कमेटी व पुलिस बल काे कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। हालांकि हिसार की मंडियाें में गेहूं व सरसाें खरीद का काम निर्बाध चल रहा है। वहीं बुधवार काे सुबह नई सब्जी खरीद केंद्र में कुछ किसानाें ने आराेप लगाया कि सरसाें की तुलाई करते समय गड़बड़ की जा रही है।
हालांकि खरीद का कार्य बिना किसी बाधा के चल रहा है। मार्केट कमेटी के चेयरमैन महावीर जांगड़ा और सचिव सुल्तान सिंह खुद निरीक्षण कर जायजा लेते रहे। इसी तरह मंडी एसो. के प्रधान छबीलदास केडिया ने भी पदाधिकारियाें के साथ आढ़तियाें व किसानाें की समस्याओंकाे सुना। नई अनाज मंडी में बुधवार काे 8178 क्विंटल गेहूं की खरीद की गई। इसके लिए कुल 75 किसान पहुंचे। वहीं आज 3489 क्विंटल सरसाें किसानाें से खरीदा गया।

प्रयास रहा किसान व काम करने वाले दूरी बनाए रखें

नई सब्जी मंडी में बने सरसाें के खरीद केंद्र पर बुधवार काे किसानाें और वहां काम करने वाले कर्मचारियाें की भीड़ हाे गई। इससे चलते वहां माैजूद पुलिस अधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल काे साेशल डिस्टेंसिंग के लिए बार बार समझाते हुए देखा गया। महेंद्र सिंह ने बताया कि उनका प्रयास रहता है कि किसान और वहां काम करने वाले दूरी बनाए रखे ताकि काेराना वायरस से बचा जा सके।

आरोप: 2-3 किलो ज्यादा सरसों डाली जा रही

नई सब्जी मंडी स्थित खरीद केंद्र पर सरसाें बेचने आए कुछ किसानाें ने तुलाई में गड़बड़ी का आराेप लगाया। किसान रणधीर, राजिया व बलबीरा ने बताया कि तुलाई के समय कट्टाें में 2 से 3 किलाे सरसाें ज्यादा डाली जा रही है। वैसे एक बैग 50 किलाे का हाेता है, लेकिन उसमें सरसाें 52 या 53 किलाे तक भरी जा रही है। किसानाें ने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि इस मामले काे गंभीरता से समझ कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।

गड़बड़ी मिली तो होगी कार्रवाई

सरसाें खरीद के बाद तुलाई में यदि किसी प्रकार की गड़बड़ी पाई गई ताे संबंधित अधिकारियाें व कर्मचारियाें पर कार्रवाई के लिए लिखा जाएगा। कल से पूरी नजर रखी जाएगी। किसानाें काे भी किसी तरह की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। सभी खरीद केंद्राें पर सेनेटाइजर्स, पानी और बिजली का पूरा प्रबंध है। किसी तरह की दिक्कत नहीं है।'' - महावीर जांगड़ा, चेयरमैन, मार्केट कमेटी, हिसार।

नई सब्जी मंडी में आज से दूसरा मुख्य गेट भी खुलेगा पुलिस
नई सब्जी मंडी में बुधवार काे पुलिस, आढ़तियाें तथा वहां माैजूद लाेगाें के बीच झड़प के बाद मार्केट कमेटी के अधिकारियाें काे दखल करना पड़ा। आढ़तियाें और चेयरमैन के बीच बातचीत के बाद फैसला लिया गया कि गुरुवार काे सब्जी मंडी का दूसरा गेट भी खाेला जाएगा, ताकि सब्जी खरीदाराें के दिक्कत न आए औरसाेशल डिस्टेंसिंग बनी रहे।
नई सब्जी मंडी में रोज सुबह सुबह सब्जी बेचने वाले किसान, आढ़ती, सब्जी खरीदने वाले दुकानदार और रेहड़ी संचालक पहुंच जाते हैं। सुबह 4 बजे से लेकर 8 बजे तक मंडी खचाखच हाे जाती है। काेराेना के चलते मंडी में केवल एक गेट खाेलने की अनुमति किसानाें, आढ़तियाें व खरीदार दुकानदाराें काे मिली हुई है। यहां वाे लाेग ही प्रवेश कर सकते हैं, जिनके पास बने हुए हैं। आम ग्राहक काे मंडी में प्रवेश नहीं हैं।

चूंकि जल्दी से जल्दी से सब्जी बेचने व खरीदने का काम हाेता है, इसलिए साेशल डिस्टेंसिंग भूल सभी लाेग मेले की तरह एकत्रित हाे जाते हैं। आज सुबह जब यह नाैबत आई ताे वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए डंडे हवा में लहराने पड़े और बार-बार साेशल डिस्टेंसिंग की पालना की बात पुलिस करती रहीं। इस दाैरान धक्का-मुक्की में एक दाे आढ़ती व दुकानदार भी आगए। हालांकि बाद में भीड़ ताे छंट गई। इसके बाद चेयरमैन महावीर जांगड़ा व मार्केट कमेटी के अधिकारी माैके पर पहुंच गए।

इधर, आढ़तियों ने की हड़ताल की समाप्त

आदमपुर में पिछले 3 दिन से चल रही व्यापारियों की हड़ताल बुधवार को मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद वापस ले ली। व्यापार मंडल के सचिव राजकुमार गोयल ने बताया कि बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से व्यापारियों के प्रांतीय प्रतिनिधियों से बातचीत की और आश्वासन दिया कि किसी भी आढ़ती को परेशानी नहीं आने दी जाएगी। बस आप सब काम पर लौटें क्योंकि किसान काफी परेशानी से गुजर रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Purchase of 8178 quintal wheat and 3489 quintal mustard from 75 farmers in Hisar mandi, police's struggle for social distancing


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VvOSz1
via IFTTT