आपको घर बैठे ऑर्डर पर मिलेंगी जरूरी चीजें और सेवाएं, कनेक्ट प्लस एप पर 22 हजार विक्रेता और सेवा प्रदाता

आमजन को आवश्यक वस्तुएं व सेवाएं घर पर ही उपलब्ध कराने में हिसार में विकसित कनेक्ट प्लस एप अहम भूमिका निभाएगा। जिला उपायुक्त डॉ. प्रियंका सोनी की पहल पर एनआईसी व जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से तैयार कनेक्ट प्लस एप पर हरियाणा के ऐसे 22 हजार विक्रेताओं व सेवा प्रदाताओं तक आमजन की पहुंच हो सकेगी। ये ऑर्डर पर उपभोक्ताओं को होम डिलीवरी करवाएंगे।

एप को 24 अप्रैल के बाद से गूगल प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाउनलोड कर मोबाइल में इंस्टॉल किया जा सकेगा। डीसी ने एनआईसी के जिला सूचना अधिकारी एमपी कुलश्रेष्ठ से मंत्रणा कर उन्हें ऐसा एप विकसित करवाने को कहा था। एनआईसी ने केवल 2 सप्ताह में एप तैयार किया है।

पलम्बर, इलेक्ट्रीशिन और डीटीएच मैकेनिक काे भी बुलाया जा सकेगा
जिला सूचना अधिकारी ने बताया कि इस एप पर कोविड एसएस पोर्टल पर उपलब्ध हरियाणा के 22 हजार अधिकृत विक्रेताओं को सूचीबद्ध किया है। इसमें शहरी क्षेत्र में वार्डवाइज व ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत वाइज आवश्यक वस्तुओं के विक्रेताओं व उपयोगी सेवा प्रदाताओं की सूची तैयार करवाई गई है, ताकि कोई भी व्यक्ति अपने वार्ड व गांव में स्थानीय स्तर पर ही विक्रेता को सर्च करके उसे मनचाहे उत्पाद का ऑर्डर कर सके।

आवश्यक वस्तुओं के अलावा इस एप के माध्यम से इलेक्ट्रीशियन, पलम्बर, ऑटोमोबाइल मैकेनिक, कारपेंटर, सीसीटीवी मैकेनिक, डीटीएच मैकेनिक, टेलीकॉम मैकेनिक, आईटी मैकेनिक को भी उपकरणों आदि की मरम्मत आदि की सेवाओं के लिए घर पर बुलाया जा सकेगा।

ऐसे कर सकते हैं ऑर्डर बुक
एप में दिखाई देने वाले विक्रेता या सेवा प्रदाता के नाम पर केवल एक टच से फोन संपर्क स्थापित किया जा सकता है। इतना ही नहीं, विक्रेता के नाम के साथ ही बने व्हाट्स एप के माध्यम से भी ऑर्डर बुक किया जा सकता है। इस एप को जीपीएस कॉर्डिनेट्स से लैस किया गया है ताकि विक्रेता व उपभोक्ता को एक-दूसरे की लोकेशन व रास्ते की भी जानकारी मिल सके।

नये विक्रेता जुड़ सकते हैं
एमपी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि कोई नया विक्रेता या सेवा प्रदाता भी अपने आप को केवल मोबाइल ओटीपी के माध्यम से इस एप पर पंजीकृत करवा सकता है और अपने उत्पाद व सेवाओं की आमजन को बिक्री शुरू कर सकता है। इसके अलावा विक्रेता द्वारा कॉल सेंटर पर 1950 नंबर पर फोन करके भी पंजीकरण करवाया जा सकता है।

  • कनेक्ट प्लस एप को विकसित करने का एनआईसी का प्रयास सराहना है। लोगों को घर बैठे आवश्यक वस्तुएं व सेवाएं मिल सकेंगी, वहीं इसके चलते लोगों को सड़काें पर कम से कम निकलना पड़ेगा और लॉकडाउन के नियमों का भी बेहतर ढंग से पालन हो सकेगा।'' डॉ. प्रियंका सोनी, डीसी, हिसार।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
You will get essential goods and services at home sitting order, 22 thousand vendors and service providers on Connect Plus app


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34XBIh5
via IFTTT