
गेहूं खरीद का हाल जानने बुधवार को अम्बाला मंडल कमिश्नर दीप्ति उमाशंकर ने साहा मंडी का दौरा किया। उन्होंने आढ़तियों, मजदूरों व किसानों से बात कर उनकी परेशानियां जानी। आढ़तियों ने बताया कि उनकी ट्रेंड लॉकडाउन के चलते मंडियों में नहीं पहुंच पाई। अब जो लेबर काम कर रही है वो या तो स्थानीय मजदूर हैं या फैक्टरियों आदि में काम करने वाले हैं। बोरी का वजन तोलने वाले कंडे को भी इन मजदूरों को सेट करना नहीं आता।
किसानों ने बताया कि खरीद का काम बहुत धीमा चल रहा है मंडी में जो जगह गेहूं गिराने को अलाॅट की जा रही है वह भी कम पड़ने की उम्मीद है। किसानों ने सरसों की खरीद के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन दाेबारा खोलने की मांग की है। वहीं, मजदूरों ने अपनी समस्या बताते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग के चलते बहुत ही कम मजदूरों को यहां काम करने दिया जा रहा है।
आढ़ती एसोसिएशन ने कमिशनर से मांग की कि जो किसान गेहूं की फसल का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए उनकी गेहूं की खरीद का भी इंतजाम करवाया जाए। कमिश्नर ने एसडीएम को मंडी में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखने को कहा। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि उनकी फसल बेचने में कोई दिक्कत नहीं आने दी जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Kr2LrR
via IFTTT