राशन डिपो पर नहीं आया मार्च माह का पूरा आटा, उपभोक्ता हो रहे परेशान


उपमंडल के 105 राशन डिपो पर मिलने वाला सस्ता आटा इस माह सभी उपभोक्ताओं को नहीं मिल पाया है। इस माह विभाग की ओर से पूरा आटा भी नहीं भेजा गया। जिस कारण राशन डिपो के सहारे रहने वाले लोगों को दुकानों से महंगे दामों पर आटा खरीदना पड़ेगा। वहीं विभाग के अधिकारी भी आटा मंगवाने के लिए कई बार उच्चाधिकारियों को पत्र लिख चुके हैं। इसके बावजूद भी आटा नहीं पहुंच पाया है। अगर सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए कर्फ्यू को 31 मार्च तक आगे बढ़ा दिया तो ऐसे लोगों के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। वहीं न ही सरकार ने राशन की कोई व्यवस्था लोगों के लिए की है। हालत यह है कि उपमंडल के गांवों और शहर में कुल 105 राशन डिपो हैं। जो लोगों को हर महीने राशन मुहैया करवाते हैं। इस महीने 6700 िक्वंटल आटा आना था। परंतु अभी तक विभाग से 1800 क्विंटल आटा ही भेजा गया। जोकि उपमंडल के लोगों की आपूर्ति को देखते हुए बहुत कम है। फूड सप्लाई इंस्पेक्टर कपिल जाखड़ ने बताया कि कुल 105 डिपो होल्डर हैं। जिन्हें 6700 क्विंटल आटा की खपत हर माह की है। जबकि इस माह कुल 1800 क्विंटल आटा आया है। इस बारे वह जिला फूड सप्लाई अधिकारी अनिल कुमार को पत्र भी लिख चुके है।

कोरोना को देखते हुए राशन डिपो पर नहीं लगाया जाएगा अंगूठा, डिपो होल्डर खुद तस्दीक कर देगा राशन

इंस्पेक्टर कपिल जाखड़ ने बताया कि फिलहाल मुफत में राशन देने की कोई योजना नहीं है। कोरोना और बंद को देखते हुए विभाग की ओर से निर्देश हैं कि डिपो होल्डर मशीन पर उपभोक्ताओं के अंगूठे नहीं लगवाएगा। बल्कि डिपो होल्डर को नॉमिनी बनाया जाएगा। डिपो धारक ही खुद तसदीक करके उपभोक्ताओं को राशन देगा। वहीं निर्देश दिए गए हैं कि डिपो पर लोगों की भीड़ एकत्र नहीं होनी चाहिए। एक एक व्यक्ति को बुलाकर ही राशन देना है। ताकि बीमारी से बचाव रह सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UHaYNt
via IFTTT