
बहादुरगढ़ में कुछ दिनों पहले ही विदेश की यात्रा करके आए सेक्टर छह के सात लोगों को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनके घर में ही होम क्वारंटाइन करने के बाद उनके स्वास्थ्य के बारे में लगातार जानकारी लेने के िलए दिन में दो बार उनके घरों में चक्कर लगाने का काम शुरू कर दिया है। डाॅक्टरों की माने तो सभी सातों लोगो पूरी तरह से स्वस्थ हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग ने 14 दिनों तक बराबर नजर रखने की हिदायत दी हुई है। इस दौरान उन्हें 14 दिन तक घर से बाहर नहीं अाने को कहा गया है। अभी तक इनमेें से किसी को भी कोरोना वायरस का कोई लक्षण नहीं दिखे हैं, लेकिन सुरक्षा के लिहाज से उन्हें घर में होम क्वारंटाइन में 14 दिन रहने के सख्त अादेश हैं जिसकी सभी लोगों को पालना करने को कहा है। इसी सिलसिले में रविवार को भी स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टरों की टीम ने सेक्टर छह में रह रहे सभी सातों लोगों के घर पहुंचकर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। अभी उन्हें किसी भी तरह की कोई खांसी जुकाम व अन्य एेसे लक्षण नहीं है जो किसी भी हालत में कोरोना जैसे हो। इसके साथ-साथ उनके मकानों के बाहर नोटिस भी लगाया हुअा है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टीम काे बराबर नजर रखने में अासानी हो। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सातों लोगों को साफ कह दिया है कि वे 14 दिनों तक घर में कमरे में रहेंगे व स्वास्थ्य विभाग की टीम का साथ देना हाेगा।
विदेश से अाने वाले लाेगाें की जानकारी एकत्र की जा रही: डाॅ. नवीन ने कहा कि सूचना मिल रही है कि कुछ लोग अौर भी विदेश से अाए हैं पर वे दो माह पहले के हैं। पर फिर भी सभी के बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39dbJTB
via IFTTT