जिले में 9 और कंटेनमेंट जोन बनाए हैं। इनमें मंचन्दा सोसायटी, ईडन गार्डन, रामपुरा, सरस्वती विहार, छिपटवाड़ा, काजीवाड़ा, मयूर विहार, कुतुबपुर, शक्ति नगर, सुर्खपुरा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। ये सभी कंटेनमेंट जोन 7 अगस्त तक प्रस्तावित हैं। कंटेनमेंट जोन में आने वाले सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप मोबाइल में डाउनलोड करना होगा। होम आइसोलेट किए गए पीड़ित व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी सलाह की अनुपालना करनी होगी।
स्वास्थ्य विभाग की सलाह न मानने पर आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज करते हुए प्रशासन द्वारा बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में रखा जाएगा। एहतियात के तौर परमंचन्दा सोसायटी इडन गार्डन, रामपुरा, सरस्वती विहार, छिपटवाड़ा, काजीवाड़ा, मयूर विहार, कुतुबपुर, शक्ति नगर, सुर्खपुरा के शेष एरिया को बफर जोन में शामिल किया है। यहां भी स्वास्थ्य विभाग की विशेष नजर रहेगी। कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत कंटेनमेंट जोन को पूरी तरह सील करने, सेनिटाइज करने, सभी संभावित के सैंपल लेने, आईएलआई खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ आदि के मरीजों के सैंपल लेने, डोर-टू-डोर थर्मल स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2AOq91l
via IFTTT