30 नए पॉजिटिव केस आए जिले में अब 596 संक्रमित

तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस को फिलहाल रोकना मुश्किल है। हर रोज नए केस सामने आ रहे हैं। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में 56 नए संक्रमितों की सूची जारी की गई। इनमें 26 केस वो भी हैं, जिनकी रिपोर्ट गुरुवार देर शाम पॉजिटिव आ गई थी। यानी शुक्रवार के 30 नए केस हैं। इनके साथ ही जिले में संक्रमितों की संख्या 596 हो गई है।

सुखद ये रहा कि 13 मरीज ठीक भी हुए हैं। ठीक होने वालों की कुल संख्या 308 हो गई है। जिले में अब एक्टिव केस 282 रह गए हैं। इनमें 10 विभिन्न अस्पतालों में व 42 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 230 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। बचाव के लिए दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे।

ये ठीक हो गए
शुक्रवार को जिले में 13 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इनमें दो मोहल्ला छिपटवाड़ा तथा एक-एक कायस्थवाड़ा, राजगढ़, अजय नगर, बड़ी हवेली, सेक्टर तीन, बारा हजारी, अजय नगर, गोकल बाजार, रामसिंहपुरा, साल्हावास, महावीर नगर से संबंधित हैं।

नए मरीज... 26 केस रेवाड़ी शहर, 19 धारूहेड़ा में मिले
गुरुवार व शुक्रवार के 56 नए कॉविड पॉजिटिव केस में से 19 धारूहेड़ा से हैं। 25 रेवाड़ी शहर, 3 जलालपुर, दो डूंगरवास, एक-एक केस बुडानी, बिठवाना चौक, साहपुर, नया बास, गुडियानी, भाकली, बीएमजी ऐलीगेंट से संबंधित हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2OdoFkn
via IFTTT