पॉलीटेक्निक धामलावास में मेडिकल लैब टेक्नीशियन डिप्लोमा को मिली मंजूरी, इसी सत्र से शुरू होगी पढ़ाई

जिला के धामलावास गांव स्थित राजकीय बहुतकनीकी संस्थान में इस बार नए सत्र से मेडिकल लैब टेक्नीशियन की पढ़ाई भी कराई जाएगी।संस्थान को इसके लिए तकनीकी निदेशालय से कोर्स की मंजूरी मिल चुकी है। कोर्स में कितनी सीट निर्धारित की गई है, इसकी अभी कॉलेज के पास कोई पत्र नहीं आया है। लेकिन जल्द ही आने की उम्मीद है। इसके शुरू होने से क्षेत्र के विद्यार्थियों को लैब टेक्नीशियन कोर्स के लिए इधर-उधर नहीं भागना पड़ेगा।

धामलावास में अभी चल रहे 4 कोर्स

पॉलीटेक्निक कॉलेज धामलावास में अभी इंस्टूमेशन एंड कंट्रोल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई चल रही है। संस्थान की धामलावास में पिछले सत्र से कक्षाएं लगनी आरंभ हो गई। लेकिन दाखिले की प्रक्रिया अभी लिसाना पॉलीटेक्निक कॉलेज में ही होती आई है। लेकिन इस बार से धामलावास में ही दाखिले की प्रक्रिया भी चलेगी।

पॉलीटेक्निक कॉलेजों के लिए भी दाखिले की प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है। इस बार कोरोना वायरस संक्रमण के चलते संस्थान बंद है। दाखिले की प्रक्रिया वैसे तो सामान्य तौर से मई-जून से ही शुरू हो जाती है। लेकिन इस बार 15 अगस्त के बाद ही यह प्रक्रिया शुरू होगी। क्योंकि अभी 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी नहीं आया है।

पाठ्यक्रम को मिली स्वीकृति : प्रिंसिपल

धामलावास में मेडिकल लैब टेक्नीशियन कोर्स को स्वीकृति मिल गई है। फिलहाल लेटर नहीं आया है। जल्द ही पत्र आने की उम्मीद है। कितनी सीट मिली है, यह पत्र में ही पता लगेगी। दूसरे इस बार से धामलावास संस्थान की एडमिशन प्रक्रिया भी वहीं पर चलेगी। अभी तक लिसाना कॉलेज में ही एडमिशन प्रक्रिया होती है।
-सुखबीर सिंह, प्रिंसिपल, लिसाना पॉलीटेक्निक कॉलेज।





Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iIfqq5
via IFTTT