
कृष्णावती नदी में अवैध खनन की मिल रही शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उपायुक्त आरके सिंह ने बुधवार सुबह कोजिंदा से शाहपुर अव्वल तक कृष्णावती नदी का औचक निरीक्षण किया। डीसी ने खनन विभाग के अधिकारियों को लगातार निगरानी रखने के निर्देश दिए।
उपायुक्त सुबह लगभग 7.30 बजे विभिन्न अधिकारियों को साथ लेकर कोजिंदा गांव पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने अपनी गाड़ी वहीं पर छोड़कर एसडीएम की गाड़ी में बैठकर नदी से सटे कच्चे रास्ते से होते हुए शाहपुरा अव्वल तक का दौरा किया। जहां पर उन्होंने एक ऊंटगाड़ी के मालिक को नदी से मिट्टी भरते हुए देखा। उन्होंने उसे वहीं पर चेतावनी देकर छोड़ दिया कि भविष्य में वह यहां से मिट्टी नहीं उठाएगा तथा ऊंट गाड़ी को वहीं पर खाली करवा लिया। उन्हाेंने कोजिंदा के सरपंच विनोद को निर्देश दिए कि वे नदी में अवैध खनन की सूचना प्रशासन को दें। यहां से बजरी व मिट्टी उठाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इसके बाद उपायुक्त शाहपुर अव्वल के क्षेत्र में पड़ने वाली कृष्णावती नदी में पहुंचे, जहां पर कुछ खेतों में से मिट्टी उठाने की शिकायत मिल रही थी। डीसी ने खनन अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार औचक निरीक्षण करें। अगर यहां पर गलत तरीके से खेतों से मिट्टी उठाई जा रही है तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाए। इस मौके पर एसडीएम मनीष फोगाट, नगराधीश मनोज कुमार, जिला खनन अधिकारी संजय कुमार, बीडीपीओ प्रमोद कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
इधर, मांदी गांव के पास बजरी और मिट्टी के अवैध खनन पर नहीं लगा अंकुश, किसानों को जमीन कटाव की चिंता
नांगल चौधरी। मांदी गांव के आसपास बजरी व मिट्टी के अवैध खनन पर अंकुश नहीं लग रहा, जिससे किसानों को अच्छी बारिश होते ही जमीन कटाव की चिंता सताने लगी है। मनाही के बावजूद माफिया खनन बंद करने को तैयार नहीं, जिससे परेशान ग्रामीणों ने सरकार के पारदर्शी शासन वाले दावों पर सवाल उठाने आरंभ कर दिए। गांव मांदी के ग्रामीणों ने बताया कि नेशनल हाईवे का निर्माण पूरा होने से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इसलिए सरकार ने ऊंची व गुणवत्ता वाली सड़क बनाने के निर्देश दिए हैं।
खर्चे के अनुसार ही बजट स्वीकृत किया गया है, ताकि कंपनी को लीपापोती करने की जरूरत नहीं पड़े, लेकिन कंपनी ने सड़क को ऊंचा करने के लिए अवैध खनन करना आरंभ कर दिया है। पैसों के लालच में कई किसानों ने 10-15 फीट खनन करवा लिया, अब पड़ोसी किसान के खेत को कटाव का खतरा बढ़ गया। चिंतित किसान को कटाव का भय दिखाकर उनकी जमीन पर औने-पौने भावों में खनन करना आरंभ कर दिया गया है।
डर दिखाओ-अवैध खनन बढ़ाओ की नीति से कई गांवों में सैकड़ों एकड़ रकबा जमीन खुर्द-बुर्द हो चुकी है, जिसको लेकर तहसीलदार की मार्फत जिला उपायुक्त मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया, लेकिन अभी तक अवैध खनन पर अंकुश नहीं लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि अवैध खनन धीरे-धीरे गांव की तरफ बढ़ रहा है, जिससे बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो सकता है। उन्होंने जिला प्रशासन ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38Gl9Iz
via IFTTT