हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी मार्केट कमेटियों के चेयरमैनों, वाइस चेयरमैनों व उसके सदस्यों को उनका 3 वर्षीय कार्यकाल पूरा होने से 6 दिन पहले ही कुर्सी से रूखसत कर दिया। मंगलवार रात जारी आदेश के अनुसार वे सभी तत्काल प्रभाव से अपने पद से हटा दिए गए है। अब नए सिरे से इनके अध्यक्ष व अन्य सदस्य चुने जाएंगे। इसके अलावा इस बार जिले में 4 की जगह 5 मार्केट कमेटी होने की भी तैयारी चल रही है। इसमें नांगल चौधरी का नाम जोड़ा जाएगा। उसके लिए मुख्यालय से हरी झंडी जल्दी ही मिलने के आसार बन रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हरियाणा सरकार ने तीन साल पहले 13 जुलाई का मार्केट कमेटी के चेयरमैन, वाइस चेयरमैन व सदस्यों को नियुक्त किया था। अभी इनका कार्यकाल पूरा होने में 6 दिन बाकी थे कि इन्हें हटाने के आदेश जारी हो गए। हालांकि मनोहर राज-2 के प्रारंभ होने के साथ ही कयास लगाए जा रहे थे कि इनकी छुट्टी करने के बाद प्रदेश में भाजपा को सत्ता में लाने में सहयोगी बने नए चेहरों को इस कुर्सी पर बैठाकर उन्हें उपकृत किया जाएगा, पर ऐसा नहीं हुआ।
अब इनके कुर्सीच्युत होने के बाद उन चेहरों पर खुशी की लहर छा गई है, जो अपने आपको इस कुर्सी के लिए उपयुक्त समझते रहे हैं। आदेश जारी होने के साथ ही कुछ ने तो बुधवार अपने आकाओं से संपर्क भी साधने शुरू कर दिए है। अनेकों ने दिल्ली या चंडीगढ की दौड़ की तैयारी भी कर ली है। उन्हें कोरोना संक्रमण की भी परवाह नहीं है।
नांगल चौधरी मार्केट कमेटी: यहां पहली बार चेयरमैन कौन
जिले में अब तक नारनौल, महेंद्रगढ़, अटेली व कनीना में ही मार्केट कमेटी है। इसलिए यही के ही चेयरमैन बनाए गए थे। इस बार नांगल चौधरी मं भी मार्केट कमेटी बनने के आसार बन रहे हैं। इसके लिए वहां के विधायक डॉ.अभयसिंह लगातार प्रयासरत है। पता चला है कि सीएम ऑफिस से इस पर हरी झंडी भी दी जा चुकी है।
उम्मीद है कि जल्दी ही इस संबंध में सरकारी घोषणा भी कर दी जाएगी। ऐसा होने पर यह जिले की पांचवीं मार्केट कमेटी बन जाएगी। यहां पहली बार चेयरमैन बनेगा। अब वह चेहरा भी विधायक की ही पसंद का होने का अनुमान है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fd4crG
via IFTTT