सामाजिक संस्थाओं ने बेसहारा गायों के लिए हरे चारा की व्यवस्था की


सिवानी मंडी | लॉकडाउन के बीच शहर में जहां जरूरतमंद लोगों के लिए विभिन्न सामाजिक संस्थाओं की तरफ से भोजन और राशन पानी बांटा जा रहा है वहीं अब संपूर्ण गोरक्षा एवं जीव सुरक्षा ट्रस्ट ने शहर में घूम रही आवारा गोवंशों के लिए हरा चारा उपलब्ध करवाना शुरू कर दिया है। ट्रस्ट के सदस्य एडवोकेट सुनील परिहार ने बताया कि शहर में एक दिन पहले चारे की तलाश में घूम रही एक गाय की जहरीला पदार्थ खाने से मौत हो गई थी। इसके बाद संस्था ने निर्णय लिया था कि वे चारे की तलाश में घूमने वाली बेसहारा गायों को तलाश कर उन्हें हरा चारा उपलब्ध करवाया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agroha News - haryana news social organizations arranged green fodder for destitute cows


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39C63CB
via IFTTT