जिले के भूना क्षेत्र में 4 नए केस मिले, भाई-बहन, एक फौजी व एक गाड़ी सेल-परचेजर शामिल

जिले में कोरोना संक्रमण की चपेट में आए 58 साल के एक व्यक्ति की मौत हो गई है। हालांकि यह व्यक्ति हार्ट व शुगर का मरीज भी था व तबीयत बिगड़ने प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, वहां से उसे अग्रोहा रेफर कर दिया गया, जहां कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के करीब 10 घंटे बाद मौत हो गई।

प्रशासन की ओर से एहतियात के तौर पर हुडा सेक्टर के खाली मैदान में अंतिम संस्कार किया गया। वहीं शुक्रवार को जिले के भूना एरिया में 4 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट भी आई। इसमें भाई-बहन, एक फौजी व एक गाड़ी सेल-परचेजर शामिल है। इसके अलावा शुक्रवार को दो मरीजों को डिस्चार्ज भीकिया गया।

अशोक नगर के 58 वर्षीय आत्मा राम हार्ट पेंशेंट थे, काफी साल पहले उनका हिसार में इसका उपचार हुआ था। वहीं शुगर भी काफी बढ़ जाती थी। गुरुवार को बुखार के दौरान भी उनकी शुगर काफी हाई थी, जिसके चलते वह फतेहाबाद के हुडा सेक्टर स्थित अस्पताल में उपचार के गया था। लेकिन उसकी हालात को देखते हुए अग्रोहा रेफर कर दिया गया था।

मृतक की कॉन्टेक्ट लिस्ट बना रहा विभाग
कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरे इस व्यक्ति के संपर्क में आने वाले लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है। इसमें अस्पतालों के कर्मचारी, परिजन व मताना गांव के जिस सरकारी स्कूल में कार्यरत था, उन लोगों के अलावा काफी लोग शामिल बताए जा रहे हैं।

हुडा सेक्टर के खुले मैदान में किया अंतिम संस्कार
अंतिम संस्कार नगर परिषद कर्मियों ने किया। कोरोना पॉजिटिव केस होने के चलते शिवपुरी में संस्कार करने की बजाए हुडा सेक्टर के खुले मैदान में किया गया। स्वास्थ्य विभाग की ओर से डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. हनुमान, नगर परिषद से सीएसआई मुकेश शर्मा, स्वच्छता मिशन इंचार्ज कुमार सौरभ टीम के साथ मौजूद रहे।

हैल्थ इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया है कि पुराने बाजार में पूर्व सरपंच के घर की गली को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है तथा बाजार को बफर जोन बनाया है। उधर मॉडल टाउन में उकलाना रोड़ से लेकर महाबीर के घर तक कंटेनमेंट व नगर पालिका ऑफिस एरिया को बफर जोन में शामिल किया है। गांव बैजलपुर में मुख्य चौक में लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
भूना। संक्रमित को एंबुलेंस में लेकर जाते स्वास्थ्य विभाग की टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CkKVGa
via IFTTT