सैंपलिंग डबल-केस भी डबल, 6 दिन में मिले 66 मरीज, एक दिन में 450 संभावितों की जांच

सिरसा जिला में पिछले 6 दिनों में जिस प्रकार से कोरोना ने रफ्तार पकड़ी है। उससे प्रशासन चिंतित हो गया है। पिछले 6 दिनों में कोरोना के 66 केस सामने आ गए है। अब स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढा दी है। पहले जहां 200 लोगों की जांच प्रतिदिन हो रही थी। अब उसे डबल करके 400 से 450 तक कर दी है। इसके अलावा अब कोरोना पीड़ित मरीजों को भी होम क्वारेंटाइन करके उनका इलाज शुरू कर दिया गया है।

अब उन्हें अस्पताल में भर्ती होने की जरूरत भी नहीं रहेगी। इसके तहत गुरुवार को 9 मरीजों को घर में ही रखकर इलाज शुरू किया गया है। उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि वे अपने घर से ना निकले। उनके मोबाइल में आरोग्य सेतू एप भी डाउन लोड करवा दी है। ताकि उनके बारे में विभाग को जानकारी रहे कि वे कहीं बाहर तो नहीं घूम रहे। उनकी निगरानी के लिए सुबह शाम डॉक्टर उनसे बात करते रहेंगे। उनका इलाज जारी रहेगा।

सिरसा में स्लम एरिया में भी लगातार केस बढ़ रहे हैं। जेजे काॅलोनी के बाद अब मेला ग्राउंड इलाके में भी कोरोना केस मिल गया है। मेला ग्राउंड में कोरोना केस मिलने से स्लम एरिया के लोगों में भी भय दिखा। वे खुद नागरिक अस्पताल में लंबी लाइन लगाकर कोराना जांच करवाने पहुंचे। यहां पर केवल उन लोगों की जांच की गई। जिनमें कोरोना के लक्षण दिखाई दिए। बाकी की केवल स्क्रीनिंग की गई।

कीर्तिनगर, जेजे कॉलोनी और भादरा बाजार में बढ़ रहे केस, 10 नए मामले आए सामने
सिरसा में लगातार 6 दिनों से कोरोना का अटैक चल रहा है। अब सिरसा में कुल 185 केस कोरोना के आ चुके हैं। शुक्रवार को 10 नए मामले सामने आए। बुधवार को 20 मामले सामने आए थे और गुरुवार को 13 मामले मिले थे। । गुरुवार को रिपोर्ट के बाद शहर के कुछ नए इलाके भी कंटेनमेंट जोन की जद में आ गए है। जेजे कालोनी में तीन नए मामले सामने आए है, जबकि कीर्तीनगर में एक मामला सामने आया है। युवक कलकत्ता से लौटा था।

इसके साथ ही भादरा बाजार में एक 11 वर्षीय बच्चा भी पॉजिटिव आया है, वह भी हिसार से लौटा था। एक 13 वर्षीय बच्चा मेला ग्राऊंड से पॉजिटिव पाया गया है,। वह हाल ही में यूपी से लौटा था। रोड़ी गेट निवासी 48 वर्षीय एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वह बिहार से लौटा था। इसी प्रकार बिहार से लौटा एक अन्य व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, वह डबवाली रोड पर रचना पैलेस के निकट रहता है। इसके अलावा खैरपुर व जोधंका के एक-एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। कोरोना मामलों की रफ्तार ने तेजी पकड़ी है।

बाहर से आने वालों से फैला संक्रमण
बिहार, यूपी और राजस्थान से आ रही प्राइवेट बसों में प्रवासी लोगों के आने का सिलसिला जारी है। न ही उनकी मेडिकल जांच की जाती और न ही होम क्वांरेटाइन। रोजाना विभिन्न प्रदेशों से सिरसा में प्राइवेट बसें पहुंचती है और इनमें ठूंस-ठूंसकर आए लोग कोरोना वाहक साबित होंगे।

एक मरीज को ठीक होने पर किया डिस्चार्ज, बाहर से आने वालों की सूचना के आदेश
सिविल सर्जन डाॅ. सुरेंद्र नैन ने बताया कि शुक्रवार को जिला में 10 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं जबकि एक कोरोना संक्रमित को ठीक होने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल 185 कोरोना संक्रमित मरीजों में से 112 ने रिकवर कर लिया है, अब जिला में 72 एक्टिव केस है। जिला से टेस्ट के लिए 10125 सैंपल भेजे गए थे जिनमें से 9432 व्यक्तियोंं की रिपोर्ट नेगिटिव आई है तथा 429 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी लंबित है।

जिला में बाहर से आए सभी 6362 व्यक्तियों को ट्रेस कर लिया गया है तथा 4088 ने अपना 28 दिनों को क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लिया है। दूसरे जिला से किसी के घर उसका कोई रिश्तेदार या कोई परिचित आता है, तो उसकी जानकारी या सूचना के लिए स्वास्थ्य विभाग के टोल फ्री नम्बर 108 व फोन नम्बर 01666-241155 पर संपर्क कर सकते हैं।कंट्रोल रुम के दूरभाष नम्बर 01666-248882, 98123-00947 पर भी संपर्क कर सकते हैं।

स्पेशल ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त नियम तोड़ने वालोंकी नहीं खैर
डीसी रमेश चंद्र बिढ़ान के निर्देशानुसार स्थानीय जेजे कॉलोनी, कीर्ति नगर व अग्रसेन कॉलोनी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर कंटेनमेंट जोन में गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए उप निदेशक जिला उद्योग केंद्र गुरप्रताप सिंह को स्पेशल ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। वे उपमंडल अधिकारी (ना.) सिरसा जयवीर यादव के दिशा निर्देशानुसार कार्य करेंगे। वे स्वास्थ्य, पुलिस व ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों के साथ तालमेल से कार्य करेंगे और कंटेनमेंट जोन में हिदायतों की उल्लंघनकर्ता के विरुद्ध प्रभावी कदम उठाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
सिरसा। सिविल अस्पताल में कोरोना जांच करवाने पहुंचे मेला ग्राउंड के लोग कतार लगाकर खड़े हुए।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2W8X7Rs
via IFTTT