हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर के तालाब में आज रहेगा शाही स्नान: चरणदास

हनुमान जोहड़ी धाम मंदिर परिसर में कई वर्षों के बाद फिर से पितृपक्ष की अमावस्या के दिन यानि 28 सितंबर को मंदिर के मठाधीश महंत चरणदास महाराज के प्रयास से शाही स्नान के लिए हनुमान मंदिर परिसर में तैयारी की जा रही है। शनिवार सुबह 4 बजे से शाही स्नान शुरू हो जाएगा। तालाब में गंगा, गंगोत्री,यमुना, सरस्वती जमुना, नीलकंठ व चार धामों से लाया गया जल विसर्जन व पवित्रीकरण के साथ यह शाही स्नान शुरू किया जाएगा। महंत चरणदास महाराज ने कहा कि श्राद्ध पक्ष 28 सितंबर तक का है। हिन्दू धर्म में पितृ पक्ष अमावस्या तीथ श्राद्ध की तारीख हमेशा बदलती रहती हैं। कहा जाता है कि इस दिन जिन आत्माओं को शांति नहीं मिलती है तो उनको इस दिन शांति मिल जाती है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhiwani News - haryana news shahi snan to be held today in the tank of hanuman johri dham temple charandas


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2msTAPe
via IFTTT