साढौरा के युवक की इटली में कोरोना से मौत भाई बोला- सरकार वहीं कर दें अंतिम संस्कार

साढौरा. साढौरा के विपिन की इटली में कोरोना से मौत हो गई। सोमवार को एंबेसी से इसकी सूचना परिवार को मिली। मृतक विपिन 8 साल से इटली में गया हुआ था। वहां उसे पीआर मिली हुई थी। मृतक के परिवार का कहना है कि वे चाहते हैं कि विपिन के शव का इटली सरकार वहीं पर संस्कार कर दे, क्योंकि इन हालात में वे इंडिया में शव को लाने का जोखिम नहीं उठाना चाहते। हालांकि विपिन इटली में जाने के बाद एक बार ही इंडिया आया है। उसकी पत्नी भी दूसरी शादी कर चुकी है। विपिन के भाई अशोक ने बताया कि वह शादी कर दोबारा चला गया था। दोनों बेटियों को विपिन की पत्नी मायके ले गई थी। पत्नी के साथ भी उनका संपर्क नहीं रहा था।

कनाडा से आईछात्रा को उसके घर पर बनाए वार्ड में 28 दिन के लिए किया आइसोलेट

सरस्वती नगर की रहने वाली कनाडा से आई छात्रा को टीम ने फार्म भरा व 28 दिन के लिए उसके घर पर ही आइसोलेट किया है। घर के बाहर चेतावनी बोर्ड लगा दिया है। एसएमओ डॉ. राजीव दुआ ने बताया कि जानकारी मिलते ही कर्मचारी भेजकर फार्म भर लिया है। उसमें कोई इंफेक्शन नहीं पाया गया। उसे 28 दिन के लिए आइसोलेट कर दिया गया है। साथ ही बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति या रिश्तेदार को उससे मिलने की इजाजत नहीं है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मृतक विपिन


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dz7RQe
via IFTTT