हिमाचल एक्सप्रेस में दौलतपुर पहुंचे थे 3 जमाती, 141 यात्रियों का रिकॉर्ड हिप्र सरकार को सौंपा


हिमाचल प्रदेश के ऊना में कोरोना संक्रमित पाए गए निजामुद्दीन मरकज से गए 3 जमाती 20 मार्च को ट्रेन हिमाचल एक्सप्रेस (14553 ) में पुरानी दिल्ली स्टेशन से सफर करते हुए दौलतपुर उतरे थे। तीनों जमाती द्वितीय श्रेणी एस-2 स्लीपर कोच में सफर कर रहे थे। ऊना प्रशासन की मांग पर अम्बाला रेल मंडल ने एस-1 व एस-2 कोच में सफर करने वाले बाकी यात्रियों की सूचना आधे घंटे में हिमाचल सरकार को दे दी है। ट्रेन में ड्यूटी दे रहे अम्बाला हेडक्वार्टर के 2 टीटीई स्टाफ के सैंपल लिए, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।

ट्रेन रात को कैंट रेलवे स्टेशन से निकलती है और सुबह दौलतपुर पहुंचती है। यहां पर जमाती उतर गए थे। इन जमातियों के ऊना में टेस्ट किए तो तीनों कोरोना संक्रमित मिले। तीनों की ट्रेवल हिस्ट्री चेक की गई तो सामने आया कि तीनों ट्रेन से आए थे। अम्बाला के एडीआरएम पंकज गुप्ता ने बताया कि 20 मार्च को एस-2 स्लीपर कोच में 68 और एस-1 कोच में 73 यात्री थे। हिमाचल एक्सप्रेस के अलावा जम्मू मेल (14034) और झेलम एक्सप्रेस (11077) ट्रेनों के यात्रियों की जानकारी भी दी गई। रेल मंडल ने सीनियर डीएमओ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।

3 ट्रेनों में गश्त करने वाले सहित 28 आरपीएफ स्टाफ कर्मी क्वारेंटाइन

हिमाचल एक्सप्रेस, जम्मू मेल और झेलम एक्सप्रेस में सफर करने वाले कुछ यात्री अलग-अलग जिलों में कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं। इस कारण इन तीनों ट्रेनों में गश्त करने वाले आरपीएफ स्टाफ सहित कुल 28 स्टाफ को रेल मंडल ने क्वारेंटाइन कर दिया है। इनमें पटियाला का स्टाफ ड्यूटी के बाद पोस्ट के स्टाफ से मिला जिस कारण पोस्ट स्टाफ को भी क्वारेंटाइन किया है। झेलम एक्सप्रेस 18-19 मार्च को 4 स्टाफ की गश्त थी, जबकि एक स्टाफ 20 अन्य स्टाफ से भी बाद में मिला जिस कारण कुल 24 स्टाफ को क्वारेंटाइन किया। जम्मू मेल में 15-16 मार्च को दो जवानों को और हिमाचल एक्सप्रेस में 20-21 मार्च को गश्त कर रहे दो स्टाफ को क्वारेंटाइन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JEd9fl
via IFTTT