टिंबर मार्केट के हरजीत कोहली की पत्नी, बेटे और बहू की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई


कोरोना संक्रमण से 1 अप्रैल को पीजीआई चंडीगढ़ में जान गंवाने वाले टिंबर मार्केट के 67 वर्षीय हरजीत सिंह कोहली की प|ी, बेटे व बहू की सैंपल रिपोर्ट अभी निगेटिव आई है। एपेडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सुनील हरि ने बताया कि पीजीआई से शनिवार देर शाम रिपोर्ट मिली। कोहली आवास पर रहने वाले किरायेदार परिवार के 5 सदस्यों की रिपोर्ट पहले ही निगेटिव आ चुकी है। अब स्वास्थ्य विभाग कोहली को हुए संक्रमण का सोर्स पता लगाने के लिए उनके संपर्क वाले लोगों की निगरानी कर रहा है। डॉ. हरि के मुताबिक शुक्रवार को 3 जमातियों के भी सैंपल लिए गए थे जो निगेटिव आए हैं। नोएडा ट्रैवल हिस्ट्री वाले युवक का सैंपल भी निगेटिव रहा।

स्वास्थ्य विभाग जिले में अभी तक पहचाने गए सभी 90 तब्लीगी जमातियों के सैंपल लेगा। शनिवार को 12 जमातियों के सैंपल हुए। इनमें से साहा क्षेत्र के दो जमातियों के कैंट सिविल अस्पताल में सैंपल लिए गए। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक दोनों जमाती निजामुद्दीन मरकज से आकर साहा मस्जिद में ठहरे थे। जबकि टीम ने रात को कैंट के जीएमएन पब्लिक स्कूल में जाकर 10 के सैंपल लिए। यहां शिव कॉलोनी मस्जिद समेत अन्य जगहों से पहचाने गए 23 जमातियों को क्वारेंटाइन किया है।

सीएमओ की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक तब्लीगी जमात के 90 सदस्यों को क्वारेंटाइन किया जा चुका है। शनिवार तक 10 जमातियों की सैंपल रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें से 2 कोरोना संक्रमित मिले। इनमें से एक नेपाल तो दूसरा महाराष्ट्र का है।

कुछ राहत की खबरें भी

कोरोना वायरस को लेकर एहतियात

12 और तब्लीगी जमातियों के सैंपल लिए, पहचाने गए सभी 90 लोगों का टेस्ट होगाशुक्रवार को जिन तीन जमातियों के सैंपल भेजे थे- उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई

कोहली के संपर्क में रहे गुरुद्वारा सिंह सभा के छह लोग क्वारेंटाइन, पंजोखरा साहिब के 4 घरों के बाहर लगाए पोस्टर

{किसी प्रवासी श्रमिक में लक्षण नहीं

जिले में अलग-अलग शेल्टर होम में ठहराए तीन हजार से ज्यादा प्रवासियों की मेडिकल स्क्रीनिंग हो रही है। अभी किसी में कोरोना जैसे संभावित लक्षण नहीं मिले हैं।

{विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले 1205 में से 403 दिन का क्वारेंटाइन पूरा: अम्बाला में 1205 लोगों को विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री मिली थी। इनमें से 403 ने क्वारेंटाइन की अवधि पूरी कर ली है।

{ सिटी सिविल में महिला की मौत, रिपोर्ट निगेटिव

सीएमओ ने बताया कि शुक्रवार को सिटी सिविल अस्पताल में गांव शेखुपुरा की 31 वर्षीय महिला की मौत हो गई थी, उसमें कोविड-19 के लक्षण थे। सैंपल जांच के लिए भेजा था। मौत के बाद सैंपल रिपोर्ट आई, जो निगेटिव है। यानी महिला कोरोना पीड़ित नहीं थी। परिजनों से पता कि महिला डिप्रेशन की शिकार थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह से स्पष्ट हो पाएगी।

{ सिटी सिविल में आइसोलेट कोरोना संक्रमित युवक की हालत में सुधार: सिटी सिविल अस्पताल में आइसोलेट पंजाब के रामनगर के 22 वर्षीय युवक की हालत में सुधार है। डॉक्टरों के मुताबिक दो दिन से बुखार नहीं आया है। शुक्रवार को पपीता खाया था और शनिवार को कॉफी मांग रहा था। वह मोबाइल पर ही व्यस्त रहता है। युवक 26 मार्च को कोरोना संक्रमित मिला था। उसके परिवार व संपर्क में आए लोगों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई थी। वहीं, जामा मस्जिद के मौलाना असगर काजमी ने बताया कि पीजीआई चंडीगढ़ में भर्ती जमाती से शनिवार को 4 बार मोबाइल पर बात हुई है।

डिस्ट्रिक्ट क्वारेंटाइन कमेटी के इंचार्ज डॉ. राजेंद्र राय ने बताया कि शुक्रवार देर शाम गांव पंजोखरा साहिब में 4 घरों के बाहर क्वारेंटाइन के पोस्टर लगाए गए हैं। इन घरों के सदस्यों का कैंट की हरगोलाल रोड स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा में संपर्क में रहा है। इसी गुरुद्वारे में हरजीत सिंह कोहली नियमित रूप से आते थे। कोहली की 1 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की वजह से पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी। गुरुद्वारे के रागी जत्थे में दो देहरादून तो तीसरा पंजोखरा साहिब का है। ग्रंथी बराड़ा का और दो सेवादार उत्तराखंड के हैं। छहों को गुरुद्वारे में क्वारेंटाइन किया गया है। एहतियात के तौर पर गुरुद्वारे में बाहरी संगत को आने से मना किया गया है। हारमोनियम बजाने वाले पंजोखरा वाले व्यक्ति के संपर्क में रहे 4 लोगों के घरों के बाहर क्वारेंटाइन पोस्टर लगाए गए हैं। यानी दूसरे लोगों को इनसे दूर रहने की हिदायत दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news sample report of timber market39s harjeet kohli39s wife son and daughter in law came negative


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UM3ha1
via IFTTT