कैंट के वार्डों में भोजन के लिए कमेटियां बनीं, उनके नंबर पर कर सकते हैं संपर्क

}वार्ड-19

l मधु महल पैलेस, एनजीओ रमन जैन 9416180403 लंच, पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा 7029777779 डिनर की जिम्मेदारी।

l लक्की फार्म, क्षितिज दत्ता 9899696751 लंच, रोटरी अस्पताल डिनर की जिम्मेदारी।

l राधा स्वामी सत्संग भवन साहा, एनजीओ राधा स्वामी सत्संग भवन की जिम्मेदारी।

l राधा स्वामी सत्संग भवन करधान में इसी सत्संग भवन की जिम्मेदारी।

l रैन बसेरा कैंट, मनीष राणा 7015091065 दोपहर व रात के खाने की जिम्मेदारी।

l आरडी फार्म जगाधरी रोड, नायब तहसीलदार साहा व क्षेत्र के ग्रामीणाें की जिम्मेदारी।

l गुरुद्वारा पंजोखरा साहिब में गुरुद्वारा कमेटी की ही जिम्मेदारी।

अनिल कुमार क्लर्क 8708786875 के साथ 10 सदस्यीय स्टाफ है जिनके जिम्मे सदर बाजार, गांधी मार्केट, तेली मंडी व हरगोलाल का क्षेत्र शामिल है। एनजीओ गीता गोपाल 9466391822, रोटी बैंक 9034252480 व गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा 9215935111

}वार्ड-20

गुलजार मेहता, रेडक्राॅस 9622557755 के साथ 10 सदस्यीय टीम है, जिनके अधीन लक्की काॅलोनी, शालीमार काॅलोनी, मच्छी मोहल्ला, मोची मंडी, ग्वाल मंडी, कबाड़ी बाजार, पैरी होटल, बस स्टैंड, रैन बसेरा, रेलवे रोड, बीसी बाजार, रेजिमेंट बाजार, रंगिया मंडी व शालीमार काॅलोनी शामिल है। एनजीओ अभिषेक व सचिन 9802222226, महादेव सेवादल 8708818077, जेसीआई अम्बाला 9416021826, अनंत उम्मीद वेलफेयर सोसाइटी 9138264552 व मुनीष राणा 7015091065

}कैंटोनमेंट बोर्ड एरिया

सतीश कुमार एई, 8397845789 इंचार्ज के अधीन सैन्य क्षेत्र। एनजीओ जनता स्वीट्स 9896048643, राधा स्वामी सत्संग 9896021630

}वार्ड-16

राजिंद्र कुमार पटवारी 9416494761 के साथ 10 सदस्यीय टीम है, जिनके जिम्मे आशियाना, कुलदीप नगर, सेक्टर -34 हुडा फ्लैट्स, कुष्ट आश्रम की जिम्मेदारी है। एनजीओ नौजवान सेवा जत्था, दलजीत सिंह 9996386996, निखिल वर्मा 9896327371 व राहुल गुलाटी 7988330882

}वार्ड-17

बलविंद्र सिंह क्लर्क 8222085165 के साथ 10 सदस्यीय टीम है, जिनके जिम्मे डीसेंट काॅलोनी, पालम विहार, रामबाग रोड, बीडी फ्लोर मिल का पिछला क्षेत्र, पंजाबी बाग, रामकिशन काॅलोनी धर्मशाला, गौरी शंकर धर्मशाला शामिल है। एनजीओ वेणु अग्रवाल 9416024733, कृष्ण क्लब 9215694267, गौरी शंकर 9416180340

}वार्ड-18

रण सिंह पटवारी 9416448849 के साथ 10 सदस्यीय कमेटी है, जिसमें एनएच-वन, राम नगर, टैगोर गार्डन, एकता विहार, गोबिंद नगर, डेहा काॅलोनी का क्षेत्र शामिल है। एनजीओ अग्रवाल फैलोशिप क्लब, 9896314932, नोवल ग्रुप 9729615924, खालसा रिलीफ ग्रुप 9518131313, सतपाल गुप्ता 9416428920, परविंद्रपाल 9215575606

}वार्ड-12

राजेश कुमारी पटवारी, 9318693187 इंचार्ज के अधीन 10 सदस्यीय कमेटी है। इनके जिम्मे दलीपगढ़, आनंद नगर व बोह क्षेत्र है। एरिया में एनजीओ सुधीर जायसवाल 9896001591, विकास 5206280074 व निहाल राणा 8278111032

}वार्ड-13

राज कुमार पटवारी, 9466662808 इंचार्ज के अधीन 10 सदस्यीय कमेटी है। इनके जिम्मे बब्याल, किस्मत नगर, टांगरी मोहल्ला, सेना नगर, डेहा काॅलोनी व बब्याल है। एनजीओ राधा स्वामी करधंान, मनोज पांडे 9467788619

}वार्ड-14

अनिल कुमार पटवारी 9355561635 इंचार्ज के अधीन 10 सदस्यीय कमेटी है। इनके जिम्मे दयालबाग व महेशनगर एरिया है। एनजीओ शिव कांवड़ संघ, रामलीला कमेटी सुभाष गोयल 9812041844, गुरुद्वारा कमेटी 7029777779

}वार्ड-15

सुखचैन पटवारी 9996752518 के साथ 10 सदस्यीय कमेटी है, जिनके जिम्मे टांगरी बांध क्षेत्र, खुड्डा खुर्द, लक्की फार्म की जिम्मेदारी है। एनजीओ गोबिंद नगर गुरुद्वारा कमेटी, सदर बाजार गुरुद्वारा कमेटी, पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा कमेटी, अवतार सिंह 8607500250, गुरविंद्र सिंह 9466018693

अम्बाला | अम्बाला कैंट में खाद्य सामग्री वितरित करने के लिए अलग-अलग वार्डों में कमेटी व संस्थाओं का गठन किया है।
यह कमेटियां प्रत्येक वार्ड में लगाए पटवारी व अन्य स्टाफ के अधीन काम करेंगे। लोगों इनसें संपर्क कर सहायता ले सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39CqTC0
via IFTTT