रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया ने बीते गुरुवार को सभी वाणिज्यिक बैंक, कोऑपरेटिव बैंक, वित्तीय संस्थाओं और नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों के लिए गाइडलाइन जारी की थी। इस गाइडलाइन के मुताबिक, सभी ग्राहकों का टर्म लोन यानी हाउसिंग, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी, अॉटो, एजुकेशन और पर्सनल लोन की किस्त तीन महीनों के लिए टालने के लिए कहा गया था, ताकी आम आदमी को इस मुश्किल घड़ी में राहत मिले। लेकिन किस्त देने न देने का विकल्प ग्राहक पर छोड़ा है। लेकिन इस दौरान रकम पर ब्याज लगता रहेगा।
तीन महीने की छूट देने वाले प्रमुख 18 बैंक : इन सभी बैंकों ने ट्विटर के माध्यम से ईएमआई तीन महीने तक टालने का विकल्प दिया है। इसके लिए ग्राहक को बैंक की वेबसाइट या नजदीकी ब्रांच में जाकर अपनी ईएमआई काटने या न काटने की अनुमति देनी होगी। स्टेट बैंक अॉफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीबीआई बैंक, बैंक अॉफ बरोदा, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया, यूको बैंक, सिंडीकेट बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक, आंध्रा बैंक, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया, ओरियंटल बैंक अॉफ कॉमर्स, इलाहाबाद बैंक, यूनियन बैंक अॉफ इंडिया, कोऑपरेशन बैंक समेत बजाज फिनसर्व शामिल है।
लोन ईएमआई से जुड़े ग्राहकों के प्रमुख सवाल
प्रश्न: ईएमआई मॉरेटेरियम क्या है?
उत्तर: ईएमआई मॉरेटेरियम के तहत भारत सरकार ने भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थानों को तीन महीने (1 मार्च से 31 मई, 2020 तक) तक ईएमआई न देने का विकल्प दिया है।
प्रश्न: ईएमआई न देने पर जुर्माना लगेगा?
उत्तर: नहीं, ईएमआई मॉरेटेरियम के दौरान अगर कोई ईएमआई नहीं देता तो उस पर जुर्माना नहीं लगेगा। लेकिन ईएमआई न देने के बारे में ग्राहक काे बैंक को पहले इसकी जानकारी देनी होगी।
प्रश्न: क्या इस दौरान ब्याज में भी छूट होगी?
उत्तर: नहीं, ब्याज में कोई छूट नहीं है। तीन महीने तक ईएमआई न देने की स्थिति में ब्याज पहले की भांति लगता रहेगा।
प्रश्न: ईएमआई न देने पर क्या मेरे सिबिल स्कोर निगेटिव होगा?
उत्तर: नहीं, ईएमआई मॉरेटेरियम के दौरान लोन किस्त न देने पर आपके सिबिल (क्रेडिट इंफाेरमेशन ब्यूराे इंडिया लिमिटेड) स्कोर पर कोई भी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
प्रश्न: ईएमआई न देने का विकल्प कैसे चुने?
उत्तर: अगर आप फिलहाल ईएमआई नहीं देना चाहते तो बैंक की वेबसाइट या बैंक की तरफ से भेजे गए मैसेज के लिंक या खुद लोन लिए बैंक की शाखा में जाकर एक पत्र पर लिखकर तय समय के लिए किस्त न देने का विकल्प ले सकते हैं।
यदि अगले तीन महीने ईएमअाई नहीं भर पा रहे ताे बैंक काे करना हाेेगा सूचित, ताकि न लगे जुर्माना
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RbPaZ4
via IFTTT