टिंबर मार्केट के कोहली आवास के 5 किराएदारों (एक परिवार )की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार को कोहली की प|ी, बेटे व पुत्रवधू के सैंपल लिए गए। बुधवार देर रात 67 वर्षीय हरजीत कोहली की पीजीआई चंडीगढ़ में मौत हो गई थी। मौत के बाद आई सैंपल रिपोर्ट से उनके कोरोना पॉजिटिव होने का पता चला था। गुरुवार को उनका चंडीगढ़ में संस्कार हुआ, जिसकी वजह से परिवार के सैंपल नहीं लिए जा सके थे। टिंबर मार्केट लगातार दूसरे दिन सील रही। लोग खुद की घरों में बंद हैं।
कोहली परिवार के तीनों सदस्य होम क्वारेंटाइन हैं और सैंपल देने जाते हुए भी वे अलग अलग ही गए। कोहली की प|ी स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस से सैंपल देने पहुंची जबकि उनका बेटा व पटियाला के बैंक में काम करने वाली पुत्र वधू अपनी कार में सिविल अस्पताल गए। किराएदारों की सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अब स्वास्थ्य विभाग की निगाह पारिवारिक सदस्यों पर आकर टिक गई है ताकि पता चल सके कि संक्रमण किसके माध्यम से घर तक पहुंचा। रिपोर्ट निगेटिव आने पर महकमे को कम्यूनिटी इंफेक्शन का खतरा सामने खड़ा होगा। कोहली परिवार के सदस्यों को सैंपल लेने के बाद होम क्वारेंटाइन किया गया है।
}89 जमाती मिले, 7 की जांच, 2 पॉजिटिव
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अभी तक जिले में तब्लीगी जमात के 89 लोगों को ट्रैक किया गया है। ये लोग जहां रह रहे थे उन्हें वहीं क्वारेंटाइन किया गया है। 7 जमातियों के सैंपल लिए गए हैं। 2 पॉजिटिव, 2 निगेटिव मिले हैं जबकि 3 की रिपोर्ट आनी है।
}अभी 66 सैंपल लिए, 7 की रिपोर्ट आनी है
{जिले से अभी तक कुल 66 सैंपल भेजे गए हैं। जिनमें से 51 निगेटिव, 3 पॉजिटिव (इनमें हरजीत कोहली शामिल नहीं क्योंकि उनका सैंपल पीजीआई चंडीगढ़ में लिया गया था) मिले हैं। 5 सैंपल रिजेक्ट हुए हैं। सात सैंपल की रिपोर्ट आनी है।
{ रिलीफ कैंपों में ठहराए गए प्रवासी श्रमिकों की हेल्थ स्क्रीनिंग हुई है। सभी का स्वास्थ्य ठीक मिला है।(सीएमओ की हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक)
}2 जमातियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद 3 और के सैंपल लिए
स्वास्थ्य विभाग ने बराड़ा और जलूबी की मस्जिद में ठहरे 3 तब्लीगी जमातियों के सैंपल लेकर पीजीआई रोहतक भेजे हैं। इन जमातियों को आइसोलेशन में रखा है। इनमें से 2 गुजरात के हैं जबकि तीसरा स्थानीय है। ट्रैवल हिस्ट्री से पता चला है कि दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज से लौटकर बराड़ा की मस्जिद में ठहरे थे। इससे पहले कैंट की रामकिशन कॉलोनी और शिव कॉलोनी की मस्जिदों में रह रहे 2 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इनमें से एक की हालत सीरियस होने पर पीजीआई रेफर कर किया गया। शुक्रवार को जो सातवां सैंपल कैंट के युवक का लिया गया है। उसकी नोएडा की ट्रैवल हिस्ट्री बताई गई है। गुरुवार को जो 8 सैंपल लिए थे, उनकी रिपोर्ट निगेटिव है। इनमें कोहली परिवार के 5 किरायेदारों के अलावा बिहार व यूपी की ट्रैवल हिस्ट्री वाले 1-1 व्यक्ति थे जबकि तीसरा सैंपल कैंट से लिया गया था।
अम्बाला का अब तक का काेरोना मीटर
{अम्बाला के लोगों की टोटल ट्रैवल हिस्ट्री 1379
{गलत पते 5
{जिले, प्रदेश व देश से बाहर 169
{टोटल क्वारेंटाइन 1205
{क्वारेंटाइन पीरियड पूरा कर चुके 323
{होम क्वारेंटाइन 882
{हाई रिस्क क्वारेंटाइन 33
{कुल क्वारेंटाइन 993
अम्बाला | टिंबर मार्केट सील करने के बाद माैके पर पुलिस कर्मियों काे देखने पहुंचा स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2waTCjx
via IFTTT