पिछले कुछ दिनों में मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में एक महिला सहित संदिग्ध 30 मरीज भर्ती हो चुके हैं। जिनका उपचार किया गया है। मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के डॉक्टरों की टीम पिछले एक माह से दिन-रात एक करके मरीजों की सेवा व उपचार में लगी हुई है। मेडिकल के निदेशक डाॅ. गोपाल सिंघल चिकित्सकों की टीम को समय-समय पर सुझाव दे रहे हैं और चिकित्सकों का हौसला भी बढ़ा रहे हैं। डीएमएस एवं नोडल अधिकारी डा. राजीव चौहान, सीएमओ डाॅ. राकेश शर्मा ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में कोरोना से संदिग्ध मरीज एक माह पूर्व आने शुरू हुए थे। मेडिकल कॉलेज में सोसायटी व निदेशक के प्रयासों से ए ब्लॉक भवन में 150 बेड़ों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि इस समय मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन मे 6 मरीज भर्ती है। इस संदिग्ध मरीज की निगेटिव रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई है। पॉजिटिव महिला की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी और अब दोबारा से सैंपल भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट आनी अभी तक बाकी है, हालांकि महिला की हालत काफी सुधार है। सीएमओ डाॅ. राकेश शर्मा ने बताया कि आपताकालीन विभाग में 35 मरीजों की स्क्रीनिंग की गई और ओपीडी में 16 मरीजों की जांच की गई। जिनमें से दो संदिग्ध मरीजों को भर्ती किया गया है और शुक्रवार को 6 लोग आइसोलेशन वार्ड में भर्ती है। सभी का उपचार चल रहा है और हालत भी सभी ठीक-ठाक है।
अग्रोहा मेडिकल कॉलेज के आपाताकालीन विभाग की ओपीडी में मरीजों की स्क्रीनिंग करते हुए स्टाफ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aIRVZH
via IFTTT