जिला प्रशासन की ओर से कोरोना से संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट व क्वारेंटाइन करने के लिए बराड़ा के 23 संस्थानों को प्रशासन ने अपने अधीन लिया है। इसमें से अधिकतर बराड़ा के सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के भवन हैं।
जिला प्रशासन की ओर से हरियाणा अचल संपति की मांग एवं प्राप्ति अधिनियम 1955 के तहत इन संस्थानों को अधिग्रहण करने का निर्णय लिया गया है। एसडीएम गिरीश कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बराड़ा के एसएमएस स्कूल व एसएमएस कॉलेज, एमएम होटल मैनेजमेंट भवन, अकाल अकादमी होली को आइसोलेशन सेंटर बनाया है। बराड़ा के राजकीय मॉडल संस्कृति स्कूल, पीएससी जैन स्कूल, डीएवी स्कूल, शैम फोर्ड स्कूल, शैमरॉक स्कूल, पब्लिक गार्गी स्कूल, राजकीय कन्या हाई स्कूल, मॉडर्न स्कूल, हरियाणा विद्या मंदिर, एंजल पब्लिक स्कूल, एसएम जनता स्कूल तथा आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल मुलाना, एमपीएन कॉलेज मुलाना, गुरुकुल अलियासपुर, हिंदुस्तान पाॅलिटेक्निक कॉलेज धीन, आईटीआई धीन, लार्ड कृष्णा कॉलेज आफ एजुकेशन अधोया, जय पब्लिक स्कूल अधोई, जीएनआई हेमा माजरा तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होली को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। उपरोक्त 23 संस्थानों में से जहां 3 संस्थानों को आइसोलेशन सेंटर बनाया गया है तो वहीं 20 संस्थानों को क्वारेंटाइन सेंटर बनाया गया है। आइसोलेशन व क्वारेंटाइन के लिए उपरोक्त संस्थानों के 613 कमरों को चिन्हित किया गया है जिनमें 1240 लोगों को रखने की व्यवस्था की गई है। हर कमरे में केवल दो ही लोगों को रखने की व्यवस्था बनाई गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2xKCilW
via IFTTT