कांवड़ संघ व रामलीला कमेटी ने 690 जरूरतमंदों काे कराया भोजन


श्री शिव कांवड़ सेवा संघ व श्री राम लीला कमेटी अनाज मंडी की तरफ से 690 लोगों को खाना वितरित किया गया। ब्रह्म कुमारी आश्रम के पास, टांगरी पुल, बिहारी कॉलोनी, रामबाग मंदिर, सिविल अस्पताल के पीछे, लोकल बस स्टैंड के पास, मिलिट्री अस्पताल के पास भी भोजन वितरित किया गया। प्रधान सुभाष गोयल ने बताया कि भोजन बनाने की व्यवस्था अनाज मंडी मंदिर में की गई है। मौके पर अजय अग्रवाल, अनिल लिल्ला, एस सी गोयल, पवन गोयल, आदित्य गोयल, अनुभव गोयल सीए, अरुण गुप्ता, बृजभूषण, बाबू राम, राजू ट्रांसपोर्ट वाले, युधिष्ठिर, अनिल गुप्ता, अमित, संजय गुप्ता, सुरिंदर राणा, रजनीश, रमेश, सतीश मित्तल, मास्टर गंभीर, रिंपी वर्मा ने सहयोग किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UHY9n1
via IFTTT