जन्मदिन व एनिवर्सरी पर किसी ने घर पर केक काटा ताे किसी ने की समाजसेवा


हर कोई अपने जन्मदिन अाैर शादी की सालगिरह काे लेकर एक्साइटेड रहता है लेकिन लॉकडाउन ने लाेगाें के प्लान पर पानी फेर दिया है। शहर में कुछ लाेग एेसे हैं जिन्हाेंने लॉकडाउन के चलते अपनी एनिवर्सरी अाैर जन्मदिन पर घर में ही केक बनाकर काटा ताे किसी ने जरूरतमंद अाैर गरीबाें की
मदद की।

कैंट की हिना खुराना के पति रमन खुराना और बेटे प्रवीत खुराना ने सरप्राइज केक बनाकर उनको सरप्राइज किया। उसके बाद फैमिली ने मिलकर बर्थडे सेलिब्रेट किया।

गुड़ मंडी की निशी जैन बताती हैं कि उन्होंने जन्मदिन अपनी फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। फ्रेंड्स ने वीडियो काॅल, टिकटाॅक वीडियाे बनाकर अाैर वाट्सएप के जरिए विश करके सरप्राइज दिया।


कैंट की रहने वाली सुमेधा ने अपना बर्थडे फैमिली के साथ सेलिब्रेट किया। बताती हैं, घर से बाहर जा नहीं सकते ताे मम्मी ने ही घर पर केक अाैर स्नैक्स बनाए। पूरी फैमिली में मिलकर एंजाॅय किया।

कैंट के शिवांश गाेयल ने बताया कि हर जन्मदिन पर भंडारा लगाया जाता था लेकिन इस बार एेसा नहीं किया। शिवांश ने पापा के साथ जाकर जरूरतमंद लाेगाें काे राशन दिया। बताते हैं, रात 12 बजे भाई ने केक अरेंज किया अाैर सरप्राइज दिया।

एडवोकेट विक्रम आनंद ने भी दान देकर अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सतीश खेत्रपाल सेवा सदन को जरूरतमंद लाेगाें के लिए सेनिटाइजर और मास्क डोनेट किए। उसके बाद अपनी मम्मी अाैर फैमिली घर पर एंजाॅय किया।

2 अप्रैल काे गुरविंदर अाैर राधिका चीमा की एनिवर्सरी थी। राधिका ने बताया कि उन्हाेंने 500 जरूरतमंद लाेगाें काे खाना खिलाया। दोस्तों ने इस बार गिफ्ट नहीं दिया लेकिन जरूरतमंदाें के लिए खाना बनाकर जरूर भेजा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Ambala News - haryana news someone cut a cake at home on birthday and anniversary someone did a social service
Ambala News - haryana news someone cut a cake at home on birthday and anniversary someone did a social service
Ambala News - haryana news someone cut a cake at home on birthday and anniversary someone did a social service
Ambala News - haryana news someone cut a cake at home on birthday and anniversary someone did a social service


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V0dH4I
via IFTTT