आर्य गर्ल्स काॅलेज में शिक्षा निदेशालय के आदेशानुसार ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से छात्राओं को पढ़ाया जा रहा है। आॅडियो, वीडियो के माध्यम से छात्राओं को लेक्चर दिए जा रहे हैं। स्टूडेंट्स को नोटिस भेजने के बाद आर्ट्स और कॉमर्स के प्रोफेसर द्वारा विडियो, ऑडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा आॅरेल टेस्ट भी लिए जा रहे हैं। टीचिंग स्टाफ के ऐसे 37 वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं।
प्रिंसिपल डाॅ. अनुपमा आर्य ने बताया कि एक अभियान ‘एक मुहिम-कोरोना को है हराना’ चलाया है। इसमें काॅलेज की छात्राएं पोस्टर, कविता, व्याख्यान के माध्यम से समाज को जागृत कर रही हैं। अदिति बीए तृतीय वर्ष की छात्रा ने अपनी स्वरचित रचना प्रस्तुत की-‘मोदी जी की बात मानो तो खतरा घट जाएगा, अपने मन की कर बैठो तो खतरा बढ़ जाएगा’। निशा बी.काॅम. तृतीय वर्ष व कुसुम ने भी लोगों को इस महामारी से बचने का संदेश दिया। कंप्यूटर डिपार्टमेंट की हेड प्रो. अमनदीप मक्कड़, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. ममता जैन, प्रो. सिल्वी अग्रवाल, डाॅ. अंजू बाठला, लाइब्रेरियन प्रो. प्रिया शर्मा ऑनइाल नोट्स उपलब्ध करवा रही हैं।
टीचर अंजु स्टूडेंट्स काे वीडियाे काॅन्फ्रेंसिंग के जरिए पढ़ाती हुईं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34cUWze
via IFTTT