कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस जांच लैब शुरू हो गई है। अब कोरोना वायरस के सैंपल खानपुर मेडिकल कॉलेज में नहीं भेजने पड़ेंगे। वहां सैंपल की रिपोर्ट आने में दो से तीन दिन लगते थे, लेकिन यहां पर यह सुविधा शुरू होने से आठ घंटे में रिपोर्ट मिल जाएगी। डीसी निशांत कुमार यादव ने कोविड-19 के सैंपल की जांच करने के लिए स्थापित लैब का अवलोकन किया। इस लैब के बनने से कोरोना वायरस की जांच के परिणाम समय से आ सकेंगे, जिसका उपचार भी समय से होगा। हरियाणा सरकार की करनाल जिले के लोगों के लिए यह एक अच्छी पहल है। डीसी ने बताया कि इस लैब का गुरुवार को ट्रायल किया गया है। शुक्रवार को यह लैब अपना काम शुरू कर देगी। लैब स्थापित होने से टैस्टों के परिणाम शीघ्र आने शुरू होंगे। इस दौरान डीसी ने जमातियों के बारे में बताया कि वह खुद आगे आएं। यदि वह जांच के बाद पॉजीटिव पाए जाते हैं ताे उनका व उनके परिवार का इलाज करवाया जाएगा।
स्वास्थ्य निदेशालय ने करनाल को हॉट-स्पॉट जोन घोषित किया
कोरोना के मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य निदेशालय ने करनाल को हॉट-स्पॉट जोन घोषित कर दिया है। अब पूरे जिले में तीन दिवसीय सर्वे अभियान चलेगा। इसके लिए 999 टीमें गठित की गई हैं। इन टीमों में डाॅक्टर, मल्टीपर्पज हेल्थ केयर, एएनएम, आशा वर्कर, शिक्षक, आंगनबाड़ी वर्कर आदि शामिल हैं। जांच अभियान शुरू हो चुका है, जोकि तीन दिन तक डोर-टू डोर चलेगा। इस दौरान जिले की 16 लाख आबादी जांच कर सर्दी, खांसी, जुकाम आदि की जानकारी जुटाई जाएगी। इसके साथ-साथ यह टीमें परिवारों में सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं और लॉकडाउन के दौरान परिवारों में राशन जैसी सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेंगी।
175 सैंपल्स में से 150 निगेटिव आए
सिविल सर्जन डाॅ. अश्विनी आहूजा ने बताया कि जिला नोवल कोरोना वायरस के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 175 सैंपल लिए जा चुके हैं, जिनमें से 150 सैंपल निगेटिव पाए गए हैं। अभी तक जिला करनाल में कुल 5 पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें से एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है। गुरुवार को कुल 6133 घरों का सर्वे किया गया, जिनमें कुल 28893 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की गई। इन सभी को काेरोना वायरस से बचाव के बारे में जागरूक किया गया।
ठीकरी पहरा देने वाले होंगे सम्मानित
डीसी निशांत कुमार यादव ने ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में कोविड-19 में लॉकडाउन का पालन करने के उद्देश्य से ठीकरी पहरा दे रहे लोगों को करनाल प्रशासन की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में सरपंच, नंबरदार व अन्य मौजिज व्यक्ति की सत्यापन से तथा शहरी क्षेत्र में भी संबंधित पार्षद, प्रतिष्ठित व्यक्ति के सत्यापन से यह सम्मान दिया जाएगा।
आदेश: करनाल में मेडिकल स्टोर 9 से 12 बजे तक खुलेंगे
करनाल शहर में मेडिकल स्टोर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। इसके बाद सभी मेडिकल स्टोरों के संचालकों को होम डिलीवरी देने के लिए कहा गया है। प्राइवेट अस्पताल, नर्सिंग होम में खुले मेडिकल स्टोरों पर कोई पाबंदी नहीं है और न ही राजकीय मेडिकल कॉलेज के सामने के स्टोरों के खुलने पर कोई पाबंदी है। कुछ लोग लॉकडाउन का नाजायज फायदा उठाकर दवा को महंगी दरों पर बेच रहे हैं, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें ऐसे समय में अपनी मानवता को नहीं भूलना चाहिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2JVKSRQ
via IFTTT