अम्बाला डीसी का फर्जी परमिशन लेटर लेकर जयपुर पहुंचा शराब का ट्रक पकड़ा

रुद्राक्ष इंडस्ट्रीज बधौली के खिलाफ गाड़ी की फर्जी परमिशन बनाने के आरोप में नारायणगढ़ पुलिस ने केस दर्ज किया है। केस डीसी की शिकायत पर हुआहै। रुद्राक्ष इंडस्ट्रीज बधौली की परमिशन लगाए हुए एक ट्रक व एक पिकअप गाड़ी को 19 अप्रैल को जिला जयपुर के चंदवाजी थाना में चेकिंग के लिए रोका गया था। चेकिंग में पता चला कि ट्रक और पिकअप गाड़ी में 35 लाख रुपए की कीमत की 923 पेटी शराब भरी थी। शराब तस्कर ने गाड़ी पर मेडिसन, सेनिटाइजर और रॉ-मटरियल सप्लाई की परमिशन लगाई हुई थी। इस परमिशन पर अम्बाला के जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) के हस्ताक्षर की परमिशन चिपका रखी थी। जयपुर पुलिस ने शराब सहित गाड़ी को जब्त कर लिया।
जयपुर पुलिस को परमिशन पर शक हुआ तो उन्होंने वेरिफिकेशन के लिए दस्तावेज अम्बाला भेज दिए। जांच के दौरान पाया गया कि डीएम कार्यालय से 20 अप्रैल को रुद्राक्ष इंडस्ट्रीज के नाम कोई परमिशन जारी नहीं की थी। यही नहीं डीएम के हस्ताक्षर भी फर्जी पाए गए हैं। डीसी अशोक कुमार शर्मा ने एसडीएम नारायणगढ़ को भेजा और डीएसपी अमित भाटिया ने मामले की जांच के आदेश पुलिस को दिए।

बधौली में नहीं है रुद्राक्ष इंडस्ट्री
जांच में पाया गया है कि रुद्राक्ष इंडस्ट्रीज नाम की कोई फैक्टरी गांव बधौली में नहीं है। शराब तस्करों के जयपुर में पकड़े जाने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं। फर्जी परमिशन तैयार करने वाले शराब तस्कर रामजीलाल को बधौली के बारे में जानकारी कैसे मिली। इसके अलावा फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले कौन लोग हैं। जिक्र करना जरूरी हे कि बधौली में एक ही शराब फैक्टरी है। अब मामले की तह तक जाने के लिए नारायणगढ़ पुलिस राजस्थान के जयपुर की पुलिस से संपर्क बनाए हुए है। जयपुर पुलिस ने जयपुर के नेवटा के तस्कर रामजीलाल को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया ट्रक राजेश कुमार के नाम पर बद्दी (नालागढ़) में रजिस्टर्ड है।

  • डीसी के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की तह तक जाने का प्रयास करेगी। जो भी लोग शामिल पाए जाएंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।अरविंद कांबोज, थाना प्रभारी, नारायणगढ़।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
A liquor truck arrived in Jaipur carrying a fake permission letter from Ambala DC


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cBTU2t
via IFTTT