प्रशासन ने सोशल डिस्टेंसिंग संभालने का भरोसा दिलाया, पंजोखरा गुरुद्वारा कमेटी आज से फिर महेश नगर में चलाएगी लंगर

पंजाेखरा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने मंगलवार काे महेश नगर राेड पर चल रही लंगर सेवा बंद की ताे यहां अफरा-तफरी का माहाैल हाे गया। मंगलवार काे सैंकड़ाें लाेग यहां सड़क पर लंगर के इंतजार में पंगत में बैठे रहे। जब नहीं आया ताे खाली बर्तन लेकर महेश नगर थाने पहुंच गए। जहां से पुलिस ने खदेड़ दिया। इसके बाद प्रशासन और गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के बीच बातचीत हुई। प्रशासन ने साेशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का जिम्मा अपने ऊपर लिया ताे गुरुद्वारा कमेटी बुधवार से फिर लंगर सेवा शुरू करने पर राजी हाे गई।
वहीं मामले को लेकर देर शाम जब कैंट एसडीएम सुभाष सिहाग से बात करनी चाही तो उनसे संपर्क नहीं हो सका। दूसरी ओर पंजोखरा साहिब गुरुद्वारा कमेटी के मैनेजर सुखदेव सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा कमेटी लंगर बांटेगी, मगर सोशल डिस्टेंस मेनटेन करने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। सैकड़ों लोगों को जब भोजन नहीं मिला तो क्षेत्र के इंचार्ज पटवारी, पुलिस व एसडीएम तक हो मामले की जानकारी दी गई। बताते हैं कि प्रशासन द्वारा
गुरुद्वारा कमेटी से संपर्क कर उन्हें आश्वस्त किया गया कि महेशनगर में लंगर सेवा के दौरान सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रशासन द्वारा स्वयं की जाएगी। इस आश्वासन पर गुरुद्वारा कमेटी पुन: लंगर लगाने को तैयार हुई। अब बुधवार सुबह 10 बजे सुबह का भोजन लोगों को पहले की तरह दिया जाएगा। बता दें कि बीते कई दिनों से गुरुद्वारा कमेटी यहां लंगर सेवा कर हजारों जरूरतमंद लोगों का पेट भर रही थी। मगर कुछ आपत्ति होने पर यह सेवा रोक दी गई थी।

मंजी साहिब गुरुद्वारा कमेटी बाहर नहीं बांटेगी लंगर
मंजी साहिब गुरुद्वारा कमेटी द्वारा लंगर सेवा गुरुद्वारे से बाहर नहीं की जाएगी। लंगर को गुरुद्वारे में ही बांटा जाएगा। मंजी साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के मैनेजर कुलदीप सिंह भानोखेड़ी ने बताया कि गुरुद्वारा कमेटी द्वारा गुरुद्वारे के साथ लगते सैनी भवन में लंगर दिया जा रहा है जबकि 600 लोगों का लंगर अलग-अलग कॉलोनियों में जा रहा है। उन्होंने कहा कि एसजीपीसी द्वारा गत दिनों गाइडलाइन आई थी जिसके बाद यह निर्णय लिया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Administration assured to handle social distancing, Panjokhara Gurdwara Committee will run anchor in Mahesh Nagar from today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2zcMx35
via IFTTT