गुरमेज मर्डर में भतीजे मन्नी के परिजनों समेत 6 पर केस

गांव रौलों के 37 वर्षीय गुरमेज उर्फ मेजा की हत्या के मामले में 6 लोगों को नामजद किया है। पत्नी पूजा रानी की शिकायत पर गुरमेज के भतीजे मनजिंद्र सिंह उर्फ मन्नी, मन्नी की पत्नी रजनी, मन्नी की बहन कुलजिंद्र कौर, मन्नी की मां गुरमेश कौर, साथी संदीप उर्फ संजू व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना पुलिस के साथ-साथ सीआईए टू की टीम ने आरोपियों के घर पर दबिश दी है लेकिन आरोपी स्कॉर्पियो लेकर घर से फरार हैं। गुरमेल के पास 12 और 8 साल के दो बेटे हैं।
पूजा ने शिकायत में कहा कि पति गुरमेज को 2016 में अपने भाई रणबीर की हत्या के मामले में सजा हुई थी। अम्बाला सेंट्रल जेल से 3 अप्रैल को 42 दिन की पैरोल पर आया था। गुरमेज घर के बाहर सड़क पर था जबकि ससुर बलजीत सिंह व जेठ कर्म सिंह का बेटा रणदीप सिंह सड़क के पास बाड़े में काम कर रहे थे। इसी दौरान जेठानी गुरमेश कौर अपने बेटे मनजिंद्र उर्फ मन्नी के साथ आई। दोनों ने गाली-गलौच शुरू कर दी। मन्नी गाली-गलौच करता हुआ अपनी मां के साथ घर में चला गया। जब 20 अप्रैल दोपहर 1 बजे पति के साथ सब्जी लेने के लिए घर से बाहर निकली तो मन्नी साथी संदीप उर्फ संजू और एक अन्य के साथ छोटा खुड्डा की तरफ से स्विफ्ट डिजायर में आया और गुरमेज को टक्कर मारी। मनजिंद्र की कार अनियंत्रित होकर दीवार के साथ टकराकर रुक गई।

मन्नी दो अन्य साथियों के साथ कार से नीचे उतरा और गंडासी से वार कर दिया। तीनों ने मिलकर मेरे पति पर नाले में ही कई वार किए। मन्नी की मां गुरमेश कौर बेटी कुलजिन्द्र व मन्नी की पत्नी रजनी भी मौके पर आ गईं। शोर सुनकर मेरे ससुर बलजीत सिंह और जेठ का बेटा रणदीप मौके पर पहुंचे और छुड़वाया। इसके बाद सभी आरोपी स्कॉर्पियों में सवार होकर मौके से फरार हो गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Case on 6 including nephew Manni's family in Gurmej murder


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VOHfmc
via IFTTT