शहजादपुर के राजपुताना मोहल्ले के एक परिवार के तीनों सदस्यों की सैंपल रिपोर्ट खानपुर कलां (सोनीपत) मेडिकल कॉलेज से भी निगेटिव आई है। किसी तरह का कोई संदेह न रहे, इसलिए अब तीनों के सैंपल दोबारा करनाल के कल्पना चावला मेडिकल में भेजे गए हैं। रिपोर्ट निगेटिव रही तो एमएम अस्पताल (कोविड19) में भर्ती तीनों लोगों को छुट्टी मिल जाएगी। सबसे पहले गुरुग्राम की प्राइवेट एसआरएल लैब ने तीनों को कोरोना पॉजिटिव बताया था।
शहजादपुर से सोमवार को भेजे गए सभी 38 सैंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जोन बनाए गए शहजादपुर में 5 टीमों ने 375 घरों में 1,975 लोगों की स्क्रीनिंग की है। इनमें से किसी में कोविड जैसे लक्षण नहीं मिले। मंगलवार को कुल 40 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 18 कैंट से और 22 सिटी व शहजादपुर के मरीजों के हैं। अभी तक जिले में कुल 947 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें से 896 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। मंगलवार को लिए गए 40 सैंपलों की ही रिपोर्ट आना बाकी है। टिंबर मार्केट के कंटेनमेंट जोन में मोबाइल टीमें 5,163 घरों में 22,277 लोगों की स्क्रीनिंग कर चुकी हैं। राहत की बात ये है कि अब इस क्षेत्र में कोविड जैसे लक्षण नहीं मिल रहे हैं।
पॉजिटिव मिले 8 केसों में से 6 की अस्पतालों से छुट्टी, पीजीआई में भर्ती एक जमाती, एक की मौत हुई
- अम्बाला में 8 मरीजों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई। इनमें से 6 की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। एक्टिव केस में सिर्फ एक जमाती बचा है, जिसका पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज चल रहा है। जबकि हरजीत कोहली की मौत हुई।
- टिंबर मार्केट के कंटेनमेंट जोन में 10 अप्रैल के पास से कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है। एएनएम की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से गलत आने की वजह से पॉजिटिव मान लिया गया था लेकिन 2 सरकारी लैब से रिपोर्ट निगेटिव आई।
- विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले सभी 1,205 लोगों की होम क्वारेंटाइन अवधि पूरी हो गई है।
- जिले में स्वास्थ्य विभाग की मोबाइल टीमों ने करीब 48 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की है।
जीत जाएंगे हम..क्योंकि सभी संग हैं
हेल्थ एक्सपर्ट का मानना है कि अम्बाला में स्थितियां सुधर रही हैं। क्योंकि 11 दिन से किसी नए केस की पुष्टि नहीं हुई है। किसी भी मरीज को वेंटिलेटर पर ले जाने की नौबत नहीं आई। 20 साल के युवा से लेकर 73 साल तक के बुजुर्ग तक अस्पताल से ठीक होकर निकले हैं। अब यदि प्रशासन की हिदायतों व लॉकडाउन का पालन करें, सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और मास्क व सेनिटाइजेशन पर ध्यान रखें तो हमारा अम्बाला कोरोना फ्री होगा। खास बात यह रही है कि सिर्फ हरजीत सिंह कोहली को छोड़कर कोई भी मरीज अम्बाला का स्थानीय नहीं था। दो पंजाब, 4 महाराष्ट्र व एक नेपाल का था।
इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अम्बाला के इंतजामों को देखा
केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की 3 सदस्यीय टीम ने मंगलवार काे अम्बाला आकर काेराेना काे लेकर किए इंतजामों का निरीक्षण किया। इस टीम में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के डिप्टी डायरेक्टर जनरल डॉ. अनिल, डाॅ. जेके सैनी व डाॅ. गविश ने अम्बाला सिटी अस्पताल व कैंट अस्पताल और कंटेनमेंट जाेन का भी दाैरा किया। यह टीम अम्बाला में करीब 5 घंटे तक रही। इस टीम ने सिटी अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह, डिस्ट्रिक्ट हेल्थ ऑॅफिसर व एपेडेमियोलॉजिस्ट व डॉ. सुखप्रीत के साथ व कैंट में डॉ. सुनिधि, डॉ. विशाल व डॉ. कौशल को साथ लेकर मौके पर निरीक्षण किया।
डॉ. संजीव सिंगला व एपेडेमियोलॉजिस्ट डाॅ. सुनील हरि के मुताबिक टीम ने जनवरी से लेकर अब तक की तैयारियाें, काेराेना संक्रमण राेकने काे लेकर उठाए गए कदमों व स्ट्रेटेजी बारे जानकारी ली। जिसमें कंटेनमेंट जोन में किए टेस्ट समेत अब तक किए कुल टेस्ट, विदेशियों व जमातियों के सैंपल, क्वारेंटाइन काे लेकर किए इंतजामों और उसकी पालना, सप्लाई चेन मैनेजमेंट को लेकर किए कार्यों की जानकारी ली।
जानकारी मुताबिक कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग बारे बताया गया। जिसके तहत स्टाफ पर जिओ मैपिंग से नजर रखी जा रही थी कि रोजाना कितने घरों में स्क्रीनिंग हो रही है। विभाग के इस प्रयास को टीम ने सराहा और दूसरे जिलों में लागू करने की बात भी कही। सिविल सर्जन डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग इस टीम ने चेक किया है कि क्या सही दिशा में काम हो रहा है या नहीं। टीम को बताया गया कि अब तक क्या किया गया है और इसके पीछे क्या प्लानिंग रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Vq3jEw
via IFTTT