कुरुक्षेत्र के पॉजिटिव मिले कर्मी के संपर्क वाले 17 लोग क्वारेंटाइन

भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) कुरुक्षेत्र में काम करने वाले बिहार निवासी ऑफिस असिस्टेंट की दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अम्बाला में उनके संपर्क में आने वाले 17 लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। अम्बाला के सेक्टर-9 में किराये के मकान में रह रहा व्यक्ति एफसीआई के कुरुक्षेत्र कार्यालय में काम करता है। जहां उसके सहकर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अम्बाला के स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को सेक्टर-9 एरिया से 8 लोगों के सैंपल लिए। कुछ घरों व दुकानों के बाहर क्वारेंटाइन को पोस्टर लगा दिए गए हैं। इनमें वे दुकानें भी शामिल हैं, जहां से यह असिस्टेंट रोजमर्रा का सामान लेता रहा है।
डिस्ट्रिक्ट क्वारेंटाइन कमेटी के इंचार्ज डॉ. राजेंद्र राय के मुताबिक उन्हें सेक्टर-9 निवासी एफसीआई ऑफिस असिस्टेंट के बारे में डीसी के माध्यम से जानकारी मिली थी। जो एफसीआई कर्मी अम्बाला में रहता है, उसका 20 मार्च को ही जींद से कुरुक्षेत्र तबादला हुआ था। कुरुक्षेत्र ऑफिस में बिहार निवासी ऑफिस असिस्टेंट 17 मार्च को बिहार से कुरुक्षेत्र आया था। वह जम्मू-तवी एक्सप्रेस के जिस डिब्बे में था, उसमें निजामुद्दीन मरकज से जुड़े जमाती बैठे थे।

इस डिब्बे में मौजूद सभी यात्रियों की लिस्ट रेलवे ने स्वास्थ्य विभाग को उपलब्ध कराई थी। जिसके बाद बिहार से कुरुक्षेत्र आए ऑफिस असिस्टेंट को होम क्वारेंटाइन किया गया। 4 अप्रैल को इसकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आती है, लेकिन 9 को दोबारा सैंपल लिया। 11 को रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जिसके बाद संपर्क में आए सभी लोगों की सूची तैयार की गई।

एफसीआई कर्मी जिन भी लोगों के संपर्क में आया, सभी क्वारेंटाइन
इस सूची में अम्बाला के ऑफिस असिस्टेंट भी शामिल है। शनिवार रात को अम्बाला स्वास्थ्य विभाग को जानकारी मिलने के बाद कुरुक्षेत्र में रहने वाले ऑफिस असिस्टेंट के महकमे में ही काम करने वाले सेक्टर-9 निवासी दो लोगों से 10 अप्रैल तक मिलता रहा है। जिन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। जिस मकान में किराये पर हैं, उसकी ऊपरी मंजिल पर रहने वाले अन्य किरायेदार के परिवार के तीन सदस्यों, सेक्टर-9 में रहने वाले एफसीआई के अन्य कर्मी, मारूति में काम करने वाला एक अन्य व्यक्ति जिसका परिवार गुरुनानक पुरा जगाधरी गेट गया था। जहां उसकी मां व भाई की फैमिली रहती है, जीरकपुर में रहने वाले एक दोस्त से 22 मार्च को मिला था। सेक्टर-9 की मार्केट में किराना स्टोर के तीन व्यक्ति, फार्मेसी के छह लोगों, कांफैक्शनरी के परिवार के सात सदस्यों को क्वारेंटाइन किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Quarantine 17 people with positive contact with Kurukshetra workers


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Rs9aqH
via IFTTT