पंजाब का 22 वर्षीय युवक भी ठीक, आज मिल सकती है छुट्टी

अम्बाला में रविवार को भी राहत की खबर आई। पंजाब के गांव रामनगर का 22 वर्षीय युवक भी ठीक हो गया है। उसे सोमवार को सिटी सिविल अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है। 26 मार्च से अस्पताल में आइसोलेट युवक को 27 को कोरोना पॉजीटिव होने का पता चला था। वह 19 मार्च को नेपाल से लौटा था। युवक के संपर्क वाले सभी के सैंपल पहले ही निगेटिव आए थे। शनिवार को ही कैंट अस्पताल से 73 वर्षीय जमाती को छुट्टी मिली है। वह नेपाल का रहने वाला है। जिले में ठीक होने वालों का आंकड़ा दो हो गया है। अभी 5 में संक्रमण एक्टिव है। जिनमें 4 जमाती और हरजीत कोहली की समधन हैं।
एपेडेमियोलॉजिस्ट डॉ. सुनील हरि ने बताया कि रविवार को 53 सैंपल लिए गए हैं। जिनमें से 28 सैंपल सिटी से और 25 सैंपल कैंट टिंबर मार्केट के 3 किलोमीटर के कंटेनमेंट जोन से लिए गए। सिटी से जो सैंपल लिए हैं, उनमें से 8 सैंपल एफसीआई ऑफिस असिस्टेंट के संपर्क वाले लोगों के हैं। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी 377 सैंपल भेजे गए हैं। जिनमें से 234 की रिपोर्ट निगेटिव रही है। 136 की रिपोर्ट आनी है। टिंबर मार्केट के कंटेनमेंट जोन से अभी तक 77 सैंपल लिए गए हैं। 36 टीमें यहां 3,739 घरों में जाकर सर्वे कर चुकी हैं। जिले में विदेश की ट्रैवल हिस्ट्री वाले 772 लोगों की क्वारेंटाइन अवधि पूरी हो गई है।

मैंने वैसा ही किया-जैसा डॉक्टर कहते रहे

मुझे नहीं पता मेरी रिपोर्ट क्या आई है, लेकिन मैं बेसब्री से घर जाने का इंतजार रहा हूं। घर तो घर होता है। वहां भले ही अपनों के गले न मिल पाऊं लेकिन वो मेरी आंखों के सामने तो होंगे। मुझे इतना जरूर बताया गया है कि मेरे संपर्क वाले सभी लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी बात का शुक्र है कि मेरे से यह बीमारी किसी और को नहीं गई। शायद इसकी वजह यह रही कि जब 19 मार्च को हम एयरपोर्ट पर उतरे थे, हमें क्वारेंटाइन रहने की हिदायत दी थी। मैं उस हिदायत का पालना घर पर भी करता रहा। अस्पताल में भी डॉक्टरों ने जो पहले दिन समझाया, उसी के हिसाब से चला।

हालात और सुधरेंगे... लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग न तोड़ेें, स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करें

1 अप्रैल से 11 अप्रैल तक अम्बाला में कोरोना पॉजिटिव केसों की संख्या बढ़ती रही। अब दो दिन से राहत की खबरें आ रही हैं। एक तो सैंपल रिपोर्ट निगेटिव आ रही हैं, दूसरी दो कोरोना मरीज ठीक भी हो गए हैं। सीएमओ डॉ. कुलदीप सिंह कहते हैं कि अब अम्बाला के लोग लॉकडाउन का पालन कर घरों में रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें तो जल्द ही स्थिति और सुधरने की उम्मीद है।

इन रिपोर्टों पर नजर

कोहली की घर में काम करने वाली नौकरियों, मेडिकल हॉल संचालक, गुरुद्वारा सिंह सभा के सदस्यों और उन लोगों की रिपोर्ट सार्वजनिक होने पर सभी की नजर लगी है, जो कोहली के साथ ताश खेलते थे। इनके अलावा मुलाना एमएम अस्पताल में भर्ती 3 जमातियों के सैंपल की रिपोर्ट का भी इंतजार है। अभी एक 73 वर्षीय जमाती की अस्पताल से छुट्टी हो चुकी है। 10 अप्रैल को लिए गए 45 सैंपलों में से 20 की रिपोर्ट निगेटिव आई है जबकि 25 की रिपोर्ट आनी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
22-year-old young man from Punjab is also fine, can get leave today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34tBy0X
via IFTTT