भिवानी में कोरोना संक्रमित जमाती हुआ ठीक, डॉक्टरों ने फूल देकर भेजा घर

भिवानी जिले के लिए राहत की खबर है, रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गया। उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों ने फूल देखकर मरीज को अस्पताल से घर भेजा। इस दौरान डॉक्टर और मरीज सभी खुश थे। मरीज को अब 18 दिन तक होम क्वारैंटाइन रहने के लिए कहा गया है। वह जमात से लौटा था, इसके बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।

भिवानी में 3 अप्रैल को 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए थे। ये मरीज भिवानी के चौधरी बंसीलाल सामान्य हस्पताल में भर्ती थे।इलाज के बाद कुछ दिन बाद फिर से इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। एक की रिपोर्ट पॉजिटिव तो एक की निगेटिव आई थी। निगेटिव रिपोर्टआने के बाद उस मरीज का48 घंटे बाद फिर से टेस्ट किया गया, रिपोर्ट फिर निगेटिव आई, जिसके बाद उसे छुट्टी दे दी गई है।

सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कादयान ने बताया कि इस मरीज का इलाज डॉ रघुबीर शांडिल्य व अन्य टीम ने मिलकर किया। उन्होंने पीजीआई की हिदायत के अनुसार इलाज किया। रिपोर्ट निगेटिव आने पर छुट्टी दे दी गई है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कोरोना मरीज के ठीक होने पर उसे फूल देकर अस्पताल से रवाना करते हुए डॉक्टर व मेडिकल स्टाफ की टीम।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wD3kvu
via IFTTT