सीएम कह चुके हैं कि प्राइवेट स्कूल अभी अभिभावकों से फीस नहीं मांग सकते
प्राइवेट स्कूलाें द्वारा पेरेंट्स पर स्कूल खुलने से पहले ही नए सेशन की फीस भरने का दबाव बनाया जा रहा है। एेसी शिकायतें मुख्यमंत्री मनाेहर लाल के पास भी पहुंच रही हैं। एेसे में विद्यालय शिक्षा निदेशालय ने प्रदेशभर के जिला शिक्षा अधिकारियाें से प्राइवेट स्कूलाें से रिपाेर्ट लेकर भेजने के लिए कहा है। पत्र में कहा गया है कि काेराेनावायरस के संक्रमण के कारण सभी शिक्षण संस्थानाें काे अागामी निर्देशाें तक बंद किया गया है। निजी विद्यालयाें द्वारा भी सभी प्रकार के शुल्क जमा करवाने पर तत्काल प्रभाव से राेक लगाई गई है। मगर मुख्यमंत्री के संज्ञान में अाया है कि कुछ प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स पर फीस भरने का दबाव बना रहे हैं। डीईअाे सुरेश कुमार ने बताया कि अभी तक उनके पास किसी भी प्राइवेट स्कूल द्वारा पेरेंट्स से फीस मांगने की शिकायत नहीं अाई है। िनदेशालय की अाेर से जारी पत्र काे सभी बीईअाे काे भेज दिया गया है। बीईअाे से रिपाेर्ट लेकर निदेशालय काे भेजी जाएगी। अगर काेई प्राइवेट स्कूल पेरेंट्स पर फीस मांगने का दबाव बना रहा है ताे उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सीएम ने गत दिवस कहा था कि कोई भी निजी स्कूल लॉकडाउन में पेरेंट्स से फीस नहीं मांग सकता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2wfjw5V
via IFTTT