
जिले में काेराेना का आंकड़ा बढ़ाने वालाें में दूसरे जिलाें व राज्याें से आने वाले लाेग व परिवार शामिल हैं। पिछले एक पखवाड़े से राेगियाें की संख्या तेजी से बढ़ी है। 30 मार्च से लेकर 25 मई तक 25 काेराेना राेगी हिसार में सामने आए। इनमें से 15 बाहर से आए थे, जबकि 10 जिले के अलग-अलग क्षेत्र संबंधित हैं। ऐसे में फिलहाल अनकाउंट मामलाें काे हिसार जिले में एक बार गिन लिया है। पर, उम्मीद है कि इन आंकड़ों में जल्द फेरबदल हाे सकता है। सभी राेगियाें के आधार कार्ड में अंकित पते जुटाने शुरू कर दिए हैं। पिछले कुछ दिनाें में बाहर से आए परिवाराें के आधार कार्ड में उनके गृह राज्य का पता अंकित है। ऐसे में नियमानुसार राेगी जहां का रहने वाला है उसकी गिनती संबंधित जिले या राज्य में हाेगी।
पूर्व स्वाइन फ्लू, डेंगू बीमारियाें से ग्रस्त राेगी हिसार में उपचार करवाते थे लेकिन उनकी गिनती उनके जिलाें-राज्याें में हाेती रही है। इसी तर्ज पर उक्त कदम उठाकर स्वास्थ्य मुख्यालय से संपर्क करके पत्र लिखा है। यहां बता दें कि राेगी कहीं का रहने वाला हाे, उसका उपचार हिसार में चल रहा है ताे उससे संक्रमण फैलने से राेकने के लिए तमाम इंतजाम जिला स्वास्थ्य विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस विभाग काे करने हैं। राेगी मिलने पर घाेषित कंटेनमेंट व बफर जाेन में एक्टिव सर्विलांस और सैंपलिंग का जिम्मा स्वास्थ्य विभाग का है। इस बारे में डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. जया गाेयल का कहना है कि स्वाइन फ्लू केसाें की जिस आधार पर गिनती हाेती रही है, उस तर्ज पर काेराेना राेगियाें की गिनती हाेगी।
हेल्थ इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि कंटेनमेंट जाेन टिब्बा दानाशेर और मिलगेट एरिया में डिप्टी सिविल सर्जन डाॅ. जया गोयल के निर्देशानुसार अभियान चलाया। इस दाैरान 257 घरों का सर्वे किया। टिब्बा दानाशेर में काेरोना पॉजिटिव घर के आसपास नगर निगम द्वारा घरों को सेनेटाइज करवाया। इस दाैरान ड्यूटी मजिस्ट्रेट डाॅ. सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर संदीप कुमार के अलावा वार्ड पार्षद व पुलिस माैजूद रही। सभी पुलिस नाकों का निरीक्षण किया। कंटेनमेंट जोन में अभी तक 547 घरों का सर्वे किया। स्वास्थ्य की जांच के साथ एंटी लारवा एक्टिविटी का भी कार्य किया। लाेगाें काे मच्छर जनित बीमारियाें से बचाव के लिए स्वास्थ्य शिक्षा दी। सप्ताह में 1 दिन ड्राई डे मनाने के लिए कहा।
सत्य नगर व उकलाना मंडी में बनाए कंटेनमेंट-बफर जाेन
काेराेना पॉजिटिव राेगी मिलने बाद जिला उपायुक्त डाॅ. प्रियंका साेनी ने हेल्थ विभाग के सुझाव पर सत्य नगर व उकलाना मंडी में 28 दिनाें के लिए कंटेनमेंट व बफर जाेन घाेषित किए हैं। कंटेनमेंट जाेन में सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए डिलीवरी की सुविधा हाेगी। अन्य गतिविधियाें पर बैन हाेगा। यहां एक्टिव सर्विलांस व सैंपलिंग के लिए टीमाें का गठन करने के निर्देश दिए हैं।
सत्य नगर : यहां नव युग हाई स्कूल के पीछे बरसाती नाला, टी प्वाइंट गली नंबर 5 सत्य नगर और गाेपाल अाचार वाला के सामने वाला एरिया कंटेनमेंट जाेन रहेगा। सत्य नगर, ऋषि नगर, अग्रवाल कालाेनी, जगजीवन नगर बफर जाेन घाेषित है।
उकलाना मंडी : उकलाना नगर पालिका के वार्ड-6 कंटेनमेंट जोन घोषित है। यह रेलवे फाटक सिरसा-चंडीगढ़ रोड से हाइवे अप्रोच रोड के टी-प्वाइंट, अप्रोच रोड पर सांगवान अस्पताल और रेलवे लाइन के समानांतर बनी नई सड़क के क्षेत्र को शामिल किया है। उकलाना शहर के शेष क्षेत्र को बफर जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट व बफर जोन के लिए बरवाला के एसडीएम को ओवर ऑल इंचार्ज बनाकर एसडीओ कपिल नैन को ड्यूटी मजिस्टे्रट नियुक्त किया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3el0riR
via IFTTT