11 दिन में गुड़गांव से ज्यादा फरीदाबाद में मिले कोरोना संक्रमित मरीज, 6 जिलों में 100 से 1169 तक केस आए

हरियाणा में कोरोना वायरस अब कई ऐसे जिलों में ज्यादा फैल रहा है, जहां पहले कम संक्रमण था। भले ही गुड़गांव में फरीदाबाद में डेढ़ गुना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए 11 दिन के विश्लेषण को देखा जाए तो अब इस अवधि में गुड़गांव जिले में मिले 1163 केसों के मुकाबले फरीदाबाद जिले में 1169 लोग संक्रमित हुए हैं।

अभी गुड़गांव में कुल 4851 और फरीदाबाद में 2940 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। सोनीपत कुल केसों के साथ 11 दिनों में मिले नए केसों में भी तीसरे नंबर पर ही है। यहां इस दौरान 410 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि कुल केसों में चौथे नंबर के जिले रोहतक में पिछले 11 दिनों में सिर्फ 64 नए केस मिले हैं।

इस अवधि में नए केस मिलने का ट्रेंड देखें तो भिवानी जिला चौथे नंबर पर है। यहां 219 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में कुल 354 मरीज मिल चुके हैं। रेवाड़ी कुल केसों के मामले भले ही नौवें नंबर है। परंतु 11 दिनों के ट्रेंड में जिला पांचवें नंबर पर आ गया। यहां इस दौरान 128 नए केस सामने आए हैं। जबकि कुल 221 मरीज यहां मिल चुके हैं। इसी प्रकार अंबाला कुल केसों और 11 दिन के आंकड़ों के ट्रेंड के अनुसार छठे नंबर पर है। जिले में इस दौरान 100 नए केस मिले हैं। जबकि यहां कुल 302 मरीज मिले हैं।

अम्बाला के निजी अस्पताल की 55 वर्षीय डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव, रोज 2 घंटे ओपीडी देख रही थीं
गुरुवार को जिले में 3 नए केस आने के बाद काेराेना पॉजिटिव का आंकड़ा 302 हाे गया। कंटेनमेंट जाेन की संख्या भी 100 हो गई है। राहत की बात ये है कि 10 और मरीज ठीक होकर घर चले गए। सिटी के मॉडल टाउन के न्यू कैलाश नगर में निजी अस्पताल की 55 वर्षीय एमबीबीएस डाॅक्टर काेराेना पाॅजिटिव मिली हैं, जो गायनी समेत रोजाना करीब दो घंटे जनरल ओपीडी देखती थीं। डॉक्टर को 19 जून को बुखार, पेट खराब व उल्टियों के बाद टेस्ट कराए थे। रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

दोबारा सैंपल कराने पर पॉजिटिव आई है। सिटी में दूसरा मामला सर्कुलर रोड का है। जहां 46 वर्षीय व्यक्ति काेराेना पाॅजिटिव आया है। जाे 22 जून को पाॅजिटिव मिले नाहन हाउस निवासी 32 वर्षीय युवक के संपर्क में आया था। तीसरा केस कैंट के कच्चे बाजार में रहने वाले अमृतसर की ट्रैवल हिस्ट्री वाले 37 साल के युवक का है। जाे अपनी मां के साथ अमृतसर गया था। यह 22 जून को वापस आया था।

सिरसा : दो डॉक्टर समेत तीन लोग हुए संक्रमित
जिले में गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव के तीन केस सामने आए। इनमें एक स्वास्थ्य विभाग का डॉक्टर, एक प्राइवेट लैब पर कार्यरत डॉक्टर समेत रानियां में कोरोना संक्रमित मिल चुके पेशेंट के पिता हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनके परिवार के सदस्यों की जांच शुरू कर दी है।

फतेहाबाद: गर्भवती समेत 2 महिलाएं मिली संक्रमित
टोहाना के प्रेम नगर में गुरुवार को दिल्ली से आई गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, भट्‌टू खंड के गांव रामसरा में दिल्ली से यहां अपने मायके आई महिला भी संक्रमित मिली है। इन दोनों महिलाओं को कोविड केयर सेंटर में भेज दिया गया है।

फरीदाबाद | 24 घंटे में गुरुवार को कोराेना ने तीन और मरीजों की जान ले ली। जबकि 143 नए केस सामने आए हैं। अभी तक मरने वालों का आंकड़ा 68 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि 210 मरीज ठीक होकर अपने घर पहुंच गए हैं। अभी तक जिले में संक्रमित 1518 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। जबकि संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2938 पहुंच गया है। 76 मरीज गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल किए गए हैं। जबकि 15 मरीजों को आईसीयू में रखा गया है।

गुड़गांव : जून के 20 दिन के मुकाबले अंतिम 5 दिन में घटे पॉजिटिव मामले
जून में पहले 15 दिन तेजी से पॉजिटिव केस बढ़े थे, वहीं अब पिछले 10 दिन में पॉजिटिव केस मिलने की रफ्तार कुछ कम हुई है। शुरुआत के 15 दिन में 2703 पॉजिटिव केस मिले थे, जिसकी औसत 180 से अधिक हो गई थी, लेकिन पिछले दस दिन में 1374 पॉजिटिव केस मिले हैं, जिससे औसत घटकर 137 हो गई है। जबकि औसतन सैंपलिंग बढ़ी है, जिससे स्वास्थ्य विभाग ने भी कुछ राहत की सांस ली है। जून के पहले 10 दिन में 1772 केस मिले थे, जबकि उससे अगले 10 दिन में 1761 केस मिले, जबकि अंतिम पांच दिन में मात्र 544 केस सामने आए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
बीके अस्पताल में सैंपल देने के लिए खड़े लोग।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3fXGgZ7
via IFTTT