इनेलो नेता अभय चौटाला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और भाजपा पर बयानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हुड्डा हम पर आरोप लगाते थे कि इनेलो और भाजपा ए और बी टीम हैं। आरोप लगाया कि उन्होंने भाजपा के द्वारा समर्थित सुभाष चंद्रा को जिताने के लिए पेन की स्याही बदलकर वोट कैंसिल करवा दिए थे। हुड्डा ने बैलेट पेपर ही खाली छोड़ दिया था। अब भाजपा उनका अहसान उतार रही है। जहां राज्य सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार के सामने एक ही उम्मीदवार उतारा।
अब हुड्डा को भाजपा सरकार बचा रही है। इसका ताजा उदाहरण मानेसर के उल्लावास घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट में हुड्डा समेत 36 लोगों के नाम थे। वही चार्जशीट ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) के पास भी गई थी, लेकिन सरकार के साथ मिलीभगत करके ईडी की चार्जशीट से हुड्डा का नाम हटाकर उन्हें क्लीन चिट दे दी। इधर, पूर्व सीएम हुड्डा ने अभय काे जवाब देते हुए कहा कि जब मैंने कुछ किया ही नहीं तो नाम कैसे आता।
अभय ने आरोप लगाया कि पहली दफा ऐसा हुआ है कि ईडी ने सीबीआई की चार्जशीट से किसी का नाम निकाला है। अभय ने जजपा का नाम लिए बिना कहा कि जो हमारे से निकलकर गए, उन्होंने नई पार्टी बनाई। सरकार में शामिल हो गए और आने वाले समय में विलय भी हो जाएंगे। इनेलो नेता पत्रकारवार्ता में पेट्रोल-डीजल के बढ़ते रेट पर भी सरकार पर निशाना साधा। कहा-जिस प्रकार आज ही के दिन 45 साल पहले इमरजेंसी लगी थी, वैसे ही हालात आज हो रहे हैं।
जहां इस महामारी के अंदर तेल के रेट कम होने चाहिए थे, वहीं तेल 10 रुपए प्रति लीटर बढ़ा दिए। सरकार अब फसलों की एमएसपी भी खत्म करना चाहती है। इस दौराना पानीपत के भाजपा नेता कपिल बुद्धिराजा समेत कुछ नेताओं ने इनेलो का दामन भी थामा। अभय ने कहा कि एक दिन बाद ही सिरसा में विभिन्न पार्टियों के 500 से ज्यादा लोग इनेलो में शामिल होंगे।
विदेश में फंसे लोगों को देश में लाने में मदद की : इनेलो नेता अभय ने बताया कि हरियाणा के बच्चे जो रसिया, यूक्रेन, उज्बेकिस्तान व कजाकिस्तान में मेडिकल की पढ़ाई के लिए गए हुए थे और वहां फंस गए थे। उन्होंने 28 विद्यार्थियों को पहले हरियाणा लाने में मदद की। एक दिन पहले ही 37 और परिवारों को संपर्क कर हरियाणा लाया गया है। इन लोगों ने उनसे संपर्क किया था।
पूर्व सीएम बोले- मैं आज भी कहता हूं, इनेलो ही भाजपा की बी टीम है
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि मैं आज भी यही कहता हूं कि इनेलो ही भाजपा की बी टीम है। हम लगतार विपक्ष की भूमिका निभा रहें हैं। रही बात ईडी की चार्जशीट में नाम न होने की तो मैंने कोई ऐसा काम ही नहीं किया कि जिसकी वजह से उसमें मेरा नाम आए।
सीबीआई पुलिस की एफआईआर की कॉपी उठाती है। पुलिस ही प्रारंभिक जांच करती है। मेरे खिलाफ राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से केस दर्ज किया गया, जिसका कोई आधार नहीं है। मानेसर लैंड मामले में इनेलो सरकार में ही जमीन अधिग्रहण के लिए सेक्शन-4 लागू हुआ था। ये लोगों को गुमराह कर रहें हैं। हुड्डा ने कहा कि मैं उसूलों की राजनीति करता हूं। जो भी आरोप लगे हैं, उनमें पाक साफ हूं और न्यायिक प्रक्रिया पर पूरा भरोसा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BezmzY
via IFTTT